कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को होस्ट कर रही हैं। ऐसे में शो में उन्होंने होली के त्योहार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद मामला ऐसा गरमा गया कि उनके खिलाफ ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत दर्ज करा दी और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब यूट्यूबर ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस से उनको न्याय नहीं मिलता है तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। चलिए बताते हैं मामले पर उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, फराह खान पर केस करने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणवीर इलाहाबादिया केस का भी जिक्र किया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही। विकास पाठक यानी कि हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वो कहते हैं, ‘अभी वो रणवीर इलाहाबादिया, वो भी स्क्रिप्टेड रहता है ना। फिर भी उसमें उसने जान-बूझकर क्यों बताया? उसको भी फॉलो करते हैं ना। न्यू जेनरेशन फॉलो करती है ना। क्या मैसेज दिया है आप लोगों ने देखा और हमारे कानून व्यवस्था, जिन्होंने उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का शुरुआत किया है।’

हिंदुस्तानी भाऊ आगे कहते हैं, ‘अगर हमारे को पुलिस सपोर्ट नहीं करती है तो मैं जैसे एकता कपूर के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया वैसा ही मैं इसके, फराह खान के इसमें न्याय नहीं मिलता है पुलिस स्टेशन में तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। मगर इसको छोड़ेगा नहीं।’

बहरहाल, अगर फराह खान के विवादित कमेंट की बात की जाए तो सोनी टीवी के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था, जिसमें फराह ने कैमरे के सामने कहा था, ‘सारे छपरी लड़कों का फेस्टिवल होली ही होता है, ये बात याद रखना।’ अब उनका ये वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग भी उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। अब फराह खान के इसी बयान को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं, इसकी वजह से भाऊ ने फराह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि इसके पहले फराह खान ने उदित नारायण के किसिंग विवाद का भी मजाक उड़ाया था। उन्होंने सानिया मिर्जा के बेटे के साथ खेलते-खेलते उदित नारायण का मजाक उड़ाया था। इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा था। इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।