Juhi Chawla As Draupadi In Mahabharat: छोटे पर्दे का शो ‘महाभारत’ टीवी और बी आर चोपड़ा के बेहतरीन शो में से एक रहा है। इस शो को टीवी जगत में कल्ट क्लासिक का दर्जा दिया जाता है। अपने समय में इस शो ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। साथ ही इसके कलाकार भी काफी फेमस हुए थे।

फिर चाहें वो ‘अर्जुन’ का किरदार निभाने वाले अर्जुन हो, ‘कृष्ण’ का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज या फिर ‘द्रौपदी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली हों। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि रूपा गांगुली से पहले ये रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला को ऑफर हुआ था। ऐसे में आखिर क्यों लास्ट में एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए मना कर दिया था चलिए आपको बताते हैं।

OTT Adda: रोंगटे खड़े कर देंगी ओटीटी पर मौजूद ये 8 हॉरर वेब सीरीज, देखने के बाद उड़ जाएगी रातों की नींद

बी आर चोपड़ा की बहू रेनू चोपड़ा ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने इस शो को लेकर एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि ‘महाभारत’ में पहले द्रौपदी का रोल जूही चावला निभाने वाली थीं। रेनू ने कहा, “हम लोगों ने ‘महाभारत’ बनाने की घोषणा की, लेकिन उसे बनने में 2.5-3 साल या उससे भी ज्यादा का समय लग गया था तब तक जूही को वो पिक्चर मिल गई ‘कयामत से कयामत तक’, लेकिन वह हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी थीं कि वह कुछ और नहीं कर सकतीं।”

इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि इसके बाद जूही हमारे पास आईं और एक्ट्रेस ने कहा कि चोपड़ा साहब मुझे ये मूवी मिल गई है और महाभारत मुझे पता नहीं कब बनेगी, तो मुझे चांस दे दो। ये सुनने के बाद पापा ने कहा कि हां कोई बात नहीं, बच्चे जाकर मूवी कर लो और द्रौपदी का रोल मैं किसी और को दे दूंगा, क्योंकि मुझे नए चेहरे चाहिए। इसके बाद वह उन सब चीजों से बाहर हो गईं।

इसके आगे रेनू चोपड़ा ने शेयर किया, “लेकिन आज तक जूही जब हमारे घर में आती थीं, हमारी दहलीज पर माथा टेकती थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, कोई दिवाली हो या होली हो, कोई भी चीज जो वो करती है उसका पहला हैंपर मेरे घर पर आता है आज तक। बता दें कि जूही के शो छोड़ने के बाद वह रोल रूपा गांगुली को मिल गया। वहीं, एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर नाम कमाया और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक बन गईं। 

Guru Randhawa Injured: शूटिंग के दौरान स्टंट करते समय बुरी तरह घायल हुए सिंगर गुरु रंधावा, अस्पताल के बेड से फोटो शेयर कर दी जानकारी