बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2016 में, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के स्टार आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ‘कपूर एंड सन्स’ बनाई। इस फ़िल्म में फवाद खान, रत्ना पाठक शाह और ऋषि कपूर भी थे। ये फिल्म साल 2016 की रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी। फ़िल्म के अलावा, इसके गाने भी फैंस को खूब पसंद आए थे। ‘कर गई चुल गाना’ तो हर पार्टी का एंथम बन चुका था और इतने सालों बाद भी यह गाना अक्सर पार्टीज़ में चलता है। बादशाह द्वारा लिखे और गाए गए इस गाने में फाजिलपुरिया, सुकृति कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की आवाज भी थी और गाने में दिग्गज स्टार रवीना टंडन का ज़िक्र था। लाइन कुछ इस तरह थी: “नाचे तू दिल्ली, हिले है लंदन, मटक-मटक जैसे रवीना टंडन।”

अब, लगभग एक दशक बाद, एक्ट्रेस ने याद किया कि करण जौहर ने उनके पति अनिल थडानी के डर से गाने में उनका नाम इस्तेमाल करने से पहले उनसे संपर्क किया था। सोनी टीवी के इंडियन आइडल में अभिनेत्री ने शेयर किया, “मुझे याद है कि करण ने मुझे फोन किया था। जब मैंने उसका फोन उठाया, तो करण ने मुझसे कहा, ‘मुझे एक गाने में तुम्हारा नाम इस्तेमाल करने की परमिशन चाहिए’। जैसे ही मैंने यह सुना, मैंने सोचा, ‘हाउ स्वीट? बेशक, कर लो इस्तेमाल।’ लेकिन फिर भी वो झिझक रहे थे, वह कह रहे थे, ‘अनिल थडानी के बारे में क्या? वह मुझे पीटेंगे तो नहीं? प्लीज पहले अनिल की परमिशन ले लें।’ फिर करण ने हमारे साथ दो लाइनें शेयर कीं, और हमें वह बेहद प्यारी लगीं।”

जिंदादिल थे मनोज कुमार, शहीद भगत सिंह के परिवार को दान कर दी थी अपने नेशनल अवॉर्ड की प्राइज मनी

सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा 2016 में रिलीज़ किए गए इस गाने को नौ सालों में 502 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कपूर एंड सन्स की को-राइटिंग और निर्देशन शकुन बत्रा ने किया था।