भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन बयानों की वजह से ही एक्टर कई बार विवादों में भी बने रहते हैं। ऐसे में हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट सामने आए हैं, जिसमें आप सरकार को हार मिली और 27 साल बाद बीजेपी एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो पाई है। भाजपा के चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली में सीएम पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है। इसी बीच अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिल्ली के सीएम पद के लिए नाम सुझाया है। खेसारी ने कहा कि अगर मनोज तिवारी सीएम चुने जाते हैं तो ये यूपी-बिहार के लिए खुशी की बात होगी।
दरअसल, दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर सबकी नजर है। इसके लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जैसे- प्रवेश वर्मा (आप पार्टी के प्रमुख केजरीवाल को हराया), स्मृति ईरानी और मनोज तिवारी जैसे नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम पर पार्टी ने मुहर नहीं लगाई है। पार्टी ने भले ही किसी नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी इच्छा जरूर जाहिर की है।
खेसारी लाल यादव ने रविवार को दरभंगा के एक इवेंट में मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी का सीएम बनना बेहतर होगा। अगर वो सीएम बनते हैं तो यूपी और बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात होगी। इतना ही नहीं, खेसारी लाल ने मनोज को लेकर कहा कि उन्होंने कलाकारों के लिए एक नया रास्ता बनाया है। उनके सीएम बनने से ये साबित होगा कि कलाकार भी मुख्यमंत्री बन सकता है। खेसारी ने आगे कहा कि अगर मनोज सीएम बनते हैं तो इससे पूरे कलाकार समुदाय को खुशी होगी और पूर्वांचल-बिहार के लोगों के लिए इससे बड़ा कोई और अवसर नहीं हो सकता।
मनोज तिवारी को लेकर दिए बयान के बाद खेसारी लाल यादव को लेकर एक और चर्चा तेजी से होने लगी है कि वो बीजेपी दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं। वो मनोज के बहाने से बीजेपी के करीब आ रहे हैं और इसका असर बिहार चुनाव में भी देखने के लिए मिल सकता है। गौरतलब है कि खेसारी को अभी तक तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के साथ ही देखा जाता रहा है। ऐसे में अगर वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो आरजेडी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
खेसारी लाल यादव से जुड़ी ये खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि एक बार उनकी क्रेजी फैन उनसे शादी करने के लिए भी तैयार थी। उसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि वो खेसारी को किस करेगी।