एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम खुशी मुखर्जी हाल ही में अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में आई थीं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने बाद में इस पर बात करके सबकी बोलती बंद कर दी। खुशी हमेशा से ही अपनी बोल्डनेस से सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने करियर के शुरुआती में काफी बी-ग्रेड की फिल्मों और सीरीज में काम किया है, जिसके लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उन्होंने बोल्ड फिल्मों में काम करने पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी मजबूरी में नहीं बल्कि बाय च्वॉइस बोल्ड सीरीज में काम किया है। पहली बार उन्होंने मोटी रकम देखकर बोल्ड सीरीज को साइन कर लिया था।
खुशी मुखर्जी ने Jansatta.com से बात की। इस दौरान अपने करियर से लेकर काफी कुछ शेयर किया। इस बातचीत में उन्होंने फिल्मों में काम करने और बी-ग्रेड की फिल्मों में काम करने पर चुप्पी तोड़ी और बताया, ‘मैं एक आर्टिस्ट हूं। मैं बी ग्रेड, सी ग्रेड, डी ग्रेड, जेड ग्रेड नहीं देखूंगी। मुझे जब जो काम करने का मन करेगा। मैं वो करूंगी। मैंने ए लिस्टर मूवी भी किया है। मैंने सीरियल्स किए हैं, जो लगभग सभी हिट रहे हैं। मैंने बोल्ड वेब सीरीज भी किया है। इसमें कोई डाउट नहीं।’
खुशी मुखर्जी ने आगे बताया, ‘मुझे पैसे इतने अच्छे ऑफर हो गए थे कि मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े उसे साइन कर लिया था। अगर मैंने कुछ किया है तो मैं चौड़े में बोल सकती हूं कि मैंने किया है। अब इसमें शर्मनाक फील करने की क्या बात है। किया है तो किया है। मैंने ऑल्ट बालाजी और उल्लू ऐप के लिए बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है। हालांकि, अब दो साल हो गए हैं मैंने वो सीरीज करने बंद कर दिए हैं। मेरा नया शो ‘द सोसाइटी’ आने वाला है। ये शो 15 या 17 जुलाई से ऑनएयर हो जाएगा। इसे हॉट स्टार पर देख सकेंगे।’
खुशी मुखर्जी आगे कहती हैं, ‘खुशी मुखर्जी की जर्नी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो लोग मेरे कपड़ों को लेकर तब भी कमेंट्स करते थे। बोल्ड वेब सीरीज के लिए मुझे बी-ग्रेड की एक्ट्रेस कहते थे तो पहले ऑल्ट फिर उल्लू और अब हॉटस्टार। हॉटस्टार को बी-ग्रेड नहीं कह सकते तो मैंने वो जर्नी कर ली है। मैंने फर्श से अर्श और अर्श से फर्श तक की भी जर्नी देखी है। अब फर्श से अर्श की जर्नी तय कर रही हूं।’ खुशी ने ये भी कहा कि बोल्ड फिल्मों और सीरीज में उन्होंने कोई मजबूरी में नहीं बल्कि बाय च्वॉइस काम किया है।
खुशी मुखर्जी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो ‘स्पिल्ट्सविला 10’ और ‘लव स्कूल 3’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इससे वह फेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ में भी काम किया था, जो कि 2013 में रिलीज हुई थी। वह तेलुगू फिल्म ‘डोंगा प्रेमा’ और ‘हार्ट अटैक’ जैसी मूवीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इसके अलावा वो कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वो ‘बालवीर रिटर्न्स’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने ज्वाला परी का रोल निभाया था। इसके साथ ही वो माइथोलॉजिकल शो ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में भी नजर आ चुकी हैं। वो कई एडल्ट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
‘मेरी मर्जी कुछ भी पहनूं’, अश्लीलता या स्टाइल? अपने फैशन सेंस को क्या मानती हैं खुशी मुखर्जी, ट्रोल्स को दिया जवाब | Exclusive