बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है। सलमान खान की पिछली कई फिल्में अपना जादू दिखाने में असफल रही हैं। ऐसे में एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके उन पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ही उन्होंने फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया था और अब सलमान खान को भोजपुरी, गुजराती और मराठी फिल्मों में काम करने की सलाह दी है।

केआरके ने सलमान खान को ना केवल बॉलीवुड छोड़ने को कहा है बल्कि उन्हें महा फ्लॉप एक्टर भी बताया है। केआरके ने X (ट्विटर) पर लिखा है, “अब मैं महा फ्लॉप एक्टर खुद का भाई खुद की जान, श्री श्री सलमान खान को गुजराती, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में काम करने की सलाह दूंगा। क्योंकि बॉलीवुड में उनका करियर खत्म हो चुका है। बॉलीवुड के इतिहास का नंबर क्रिटिक, द ब्रांड केआरके, वन मैन आर्मी डॉक्टर केआरके से नहीं भिड़ना चाहिए था।” अपने इस ट्वीट में केआरके ने सलमान खान को टैग भी किया है।

Now I will suggest to Maha flop actor, Khud Ka Bhai, Khud Ki Jaan, Shree Shree #SalmanKhan to work in Gujarati, Marathi and Bhojpuri films Coz his career is finished in the Bollywood. The No.1 Critic in the history of Bollywood, The Brand KRK, One man army #DrKRK Se Nahi Bhidna…

केआरके के ट्वीट पर सलमान खान के फैंस ने रिएक्शन दिए हैं। लोगों ने कहा है कि ‘सिकंदर’ की स्क्रिप्ट वीक है, सलमान खान की एक्टिंग में कोई कमी नहीं है। वहीं कुछ ने केआरके को उनकी फिल्म ‘देशद्रोही’ याद दिला दी और उन्हें दो रुपये का एक्टर बताया है।

केआरके ने ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी फेक बताया है। केआरके ने लिखा है, “कुछ समोसा क्रिटिक्स चौथे दिन तक फिल्म का फर्जी कलेक्शन बता रहे थे। लेकिन अब वे समोसा क्रिटिक्स भी कलेक्शन बताने को तैयार नहीं हैं।”

Some Samosa critics were giving fake collections of Film #Bhagandar till fourth day. But Now those Samosa Critics also are not ready to give collections.??

बता दें कि सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ ने पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन ईद की छुट्टी पर फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया। फिर तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने 5वें दिन सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में इसकी कमाई धीरे-धीरे गिरती जा रही है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 5 दिन में 90 करोड़ का कारोबार हो गया है।