नागपुर के कामठी शहर में एक फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले ही धंस गया। इससे सड़क में 3 फुट चौड़ा और डेढ़ फुट गहरा गड्ढा हो गया है। अब इस खबर को शेयर करते हुए एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मोदी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है।
केआरके ने X पर इस फ्लाईओवर की खबर को शेयर करते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है, “मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं कि आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में मोदी जी से ज्यादा भ्रष्ट सरकार ना ही आई है और ना ही आएगी!” केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट कर बिना नाम लिए पीएम मोदी को घेरा।
मैं पूरे confidence के साथ कह सकता हूँ कि आज़ाद हिन्दुस्तान के इतिहास में मोदी जी से ज़्यादा भ्रष्ट सरकार ना ही आई है और ना ही आएगी! https://t.co/XGASxgllbR
पिछले 25 साल में झूठ बोल बोल कर इस आदमी का कॉन्फिडेंस उस जगह पहुंच गया है, कि अब ये आदमी 24*7 डंके की चोट पर झूठ बोलता है! क्योंकि इसको यकीन हो चला है कि हिंदुस्तान की पब्लिक को झूठ सुनने की आदत पड़ चुकी है! ये जो कुछ भी कहेगा जनता उसको सच मानेगी!” अपने दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, “अगर आज देश की जनता को देश को बचाना है! तो मरने का डर छोड़कर जनता को Egypt और Libya की तरह सड़कों पर आना पड़ेगा!”
केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, “मोदी जी हमारे हिंदू धर्म को बचा रहे हैं। मोदी जी हमारे राम भगवान को 500 साल बाद अयोध्या वापस लेकर आए हैं।” वहीं कुछ को केआरके की बात सही लग रही है। कई यूजर्स ने इस सरकार की निंदा की है।