आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को मुंबई में एक ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान समेत कई लोग शामिल हुए थे। आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा थे, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला था। जुनैद, सलमान खान के पास जाने की कोशिश कर रहे थे तभी ‘सिकंदर’ के बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ और कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने जुनैद खान की चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा।

केआरके ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ दिन पहले जुनैद खान ने कहा था:- मुझे सोशल मीडिया पर आने की जरूरत नहीं है क्योंकि हर कोई मुझे जानता है। बस यहां देखिए, सलमान के सुरक्षा गार्ड भी उन्हें नहीं जानते।”  केआरके की इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने रिएक्शन दिया  है, एक यूजर ने लिखा, “ये खान एरा का अंत है, ना जुनैद खान चलेगा और ना आर्यन खान और तेरा खान तू तो कोई है ही नहीं।”

Just few days ago, Junaid Khan said:- I don’t need to be on social media coz everybody knows me. Just see here, even Salman’s security guard doesn’t know him.? pic.twitter.com/OV2EpaXwWo

अपनी पोस्ट पर यूजर के इस कमेंट को केआरके ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “मेरा बेटा अनपढ़ नहीं है, तो वो एक्टर क्यों बनेगा? उसके पास इतनी सारी डिग्रियां हैं कि वो जीवन में बहुत कुछ कर सकता है।” केआरके के इस कमेंट पर लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे थे। जो वीडियो सामने आया उसमें जुनैद उनसे मिलने उनके पास जा रहे थे, तभी सलमान के बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का देकर पीछे हटा दिया। हैरानी की बात ये है कि सलमान का इन सब पर ध्यान नहीं गया और वो चले गए। जब ये वीडियो सामने आया तो कुछ लोगों ने सलमान की सिक्योरिटी की तारीफ की वहीं कुछ ने कहा कि सलमान खान के बॉडीगार्ड पहले भी ऐसा कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दरअसल पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विक्की कौशल सलमान खान से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। ये मामला किसी इवेंट का था। जब विक्की सलमान की तरफ बढ़े तो भाईजान के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भी पीछे हटाने की कोशिश की थी और सलमान खान ने उस वक्त भी ध्यान नहीं दिया था। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…