बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की यादगार फिल्मों में से एक ‘लगान’ भी रही है। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और साथ में इसमें जितने स्टार्स ने काम किया सभी की सराहना भी हुई। ‘लगान’ में करीब 80 एक्टर्स ने काम किया था और ये उस समय बॉलीवुड में पहली बार हुआ था कि किसी फिल्म में इतने कलाकारों ने काम किया था। फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर थे लेकिन, उनको अपूर्व लाखिया ने असिस्ट किया था। उनका सेट पर गजब का आतंक रहा था। वो टाइम के पाबंद इंसान थे। उनके हिसाब से और निर्देशों पर सभी काम करते थे। क्योंकि वो हॉलीवुड में काम कर चुके थे तो उनको आदत वहीं की थी। शुरुआत में तो आमिर खान भी उनका रूल फॉलो करने में चूक गए थे, जिसकी वजह से बस ड्राइवर को बहुत कुछ सुनना पड़ा था। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, असिस्टेंट डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘लगान’ पर डायरेक्टर ने 80 लोगों के लिए पहली कॉल शीट बनाई थी। ये पहली बार था जब कमर्शियल हिंदी फिल्म में ऐसा कुछ देखने के लिए मिला था। अपूर्व ने आमिर खान को निर्देश दिए थे कि किसी भी एक्टर के पास अपनी कार नहीं होगी और सभी लोग लेट-लतीफी से बचने के लिए बस से एक साथ सफर करेंगे। क्योंकि वो उनकी पर्सनल गाड़ियों को कंट्रोल नहीं कर सकते थे। आमिर ने डायरेक्टर की बात पर कहा कि कुछ सूनियर एक्टर भी इस कास्ट का हिस्सा है। लेकिन, उन्होंने उनकी बात को मानने से साफ इनकार कर दिया था।

अपूर्व ने सभी को सख्त निर्देश दिए थे कि शेड्यूल का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने गुजरात में फिल्म की शूटिंग के दौरान सारे कलाकारों के रूम के बाहर एक-एक घड़ियां भी लगाई थी। ताकि सभी के लिए समान टाइम हो और कोई लेट ना हो। सभी को इसी घड़ी को फॉलो करने के लिए कहा गया था। निर्देश ये भी दिए गए थे कि सिर्फ 3 मिनट का ही ग्रेस टाइम होगा। हालांकि, सख्त उपायों के बाद भी लाखिया को एक दिन समस्या का सामना करना पड़ा था वो भी तब जब आमिर खुद लेट थे। लेकिन, उन्होंने झगड़े से बचने के लिए ड्राइवर से बिना उनके बस लेकर चलने के लिए कहा ताकि सभी के लिए एक एग्जाम्पल सेट हो सके।

अपूर्व ने आमिर खान के लेट होने का किस्सा बताया कि वो तीन दिन से देरी कर रहे थे। एक्टर रोनित रॉय सिक्योरिट देख रहे थे और सभी लोग पहले ही बस में बैठ चुके थे। आमिर का इंतजार कर रहे थे। हर कोई उनकी ओर देख रहा था। वो घबरा रहे रहे थे लेकिन डायरेक्टर को पता था कि उन्हें एक उदाहरण सेट करना है। उन्होंने बस ड्राइवर से आमिर को छोड़ देने के लिए कहा। लेकिन, उसने मना कर दिया। रोनित रॉय दरवाजे पर खड़े थे और आमिर का इंतजार कर रहे थे। एक बार तो अपूर्व लाखिया ने रोनित रॉय को लात मार दी और वो बस से गिर गए। फिर डायरेक्टर ने बस ड्राइवर की गर्दन पकड़ी और उससे कहा कि अगर उसने गाड़ी चलाना शुरू नहीं किया तो वो उसकी गर्दन तोड़ देंगे। इसके बाद क्या था बस चल पड़ी और आमिर पीछे रह गए थे।

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के पिता? चलाते हैं स्पर्म बैंक, दुनियाभर में इस नाम से हैं मशहूर