42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत ने फैंस को स्तब्ध कर दिया और उनके पति पराग त्यागी भी सदमे में हैं। उनके निधन के बाद पहली बार पराग ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट में अपनी भावनाओं को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शेफाली की अच्छाईयों को याद किया है और बताया है कि कैसे उन्होंने हमेशा खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचा।
पराग ने शेफाली की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा – जो आंखों दिखाई दी, उससे कहीं ज्यादा थी। वो ग्रेस से भरी थी, तेज, फोकस, बेबाक। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ आगे ले जाती थी। लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्रेम थी।”
पराग ने आगे लिखा, “वो सबकी मां थी, हमेशा को दूसरों को खुद से पहले रखती थी, अपने होने से सबको कंफर्ट और प्यार का एहसास कराती थी। एक अच्छी बेटी, प्यार करने वाली, समर्पित पत्नी और सिम्बा की एक अच्छी मां। एक प्रोटेक्टिव और गाइड करने वाली बहन और मासी। एक बेहद वफादार दोस्त जो अपने करीबी लोगों के साथ हिम्मत और प्यार से खड़ी रही।”
A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)
पराग ने फैंस से अपील भी की, उन्होंने कहा है कि जो भी गलत खबरें फैल रही हैं उनपर यकीन ना करें। पराग ने लिखा, “दुख की उथल-पुथल में शोर और अटकलों में बह जाना आसान है। लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी के लिए याद किया जाना चाहिए – जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया। उसने जो खुशी जगाई। उसने जिन्दगियों को ऊपर उठाया।”
बासी चावल खाए, ऐंटासिड दवाएं ली, पोस्टमार्टम से भी साफ नहीं हो पाई शेफाली जरीवाला की मौत की वजह
पराग ने अंत में लिखा, “मैं इस धागे को एक साधारण प्रार्थना के साथ शुरू कर रहा हूं: ये जगह केवल प्रेम से भरी हो। ऐसी यादों से जो मरहम का काम करे। ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखती हैं। उसे उसकी विरासत बनने दो – एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। आखिर तक तुमसे प्यार करता रहूंगा।”
पराग त्यागी, शेफाली को बहुत प्यार करते थे। जब सेफाली बिग बॉस 13 में गई थीं तब वो रात-रातभर सो नहीं पाते थे। अब उनका पुराना वीडियो वायरल हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
