80-90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini)भले ही आज फिल्मों से दूर हैं लेकिन, एक समय ऐसा था जब उनके साथ काम करने के लिए मेकर्स की लाइन लगी रहती थी। 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से एक्ट्रेस ने रातोंरात लाइमलाइट चुराई थी और स्टारडम हासिल किया था। राज कपूर ने इस फिल्म को बेटे राजीव कपूर के लिए बनाई थी लेकिन, बाजी मंदाकिनी मार गई थीं। इसके बाद उनके साथ हर कोई काम करना चाहता था। अभिनेत्रियों के लिए उस समय ऐसा दौर नहीं था जैसा कि आज रहता है। आज एक्ट्रेस निकलती हैं तो उनके आस-पास लंबी चौड़ी टीम होती है लेकिन, पहले ऐसा नहीं था। इसके बारे में खुद मंदाकिनी ने बात की है और सालों पुराना दर्द बयां किया है।
दरअसल, एक्ट्रेस मंदाकिनी ने हाल ही में ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में शिरकत की। शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया थे। उन्होंने शो की जज मलाइका अरोड़ा से पूछा था कि आजकल जब हीरोइनों को देखा जाता है कि तो वो उनके साथ बहुत बड़ा मजमा लेकर चलती हैं तो उनके साथ कितने लोग चलते हैं? इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि इसके बारे में डिस्कस ना ही किया जाए तो अच्छा है।
वहीं, इस सवाल पर मंदाकिनी खुद को रोक नहीं पाती हैं। उन्होंने 40 साल पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उस समय वो लोग ड्रेस कैसे चेंज करते थे? अभिनेत्री ने बताया कि स्टूडियो में हैं तो वहां एक रूम होता था, जहां पर ड्रेस चेंज कर सकते थे। इसके बाद वो सवाल करते हुए कहती हैं कि आउटडोर शूटिंग में सोचिए कैसे कपड़े चेंज करते थे? मंदाकिनी इस बात करते हुए आगे बताया कि कभी-कभार तो किसी से अनुरोध करना पड़ता था। पास में किसी का घर होता था तो उनसे रिक्वेस्ट करते थे कि प्लीज आपका रूम मिल सकता है? फिर वो रूम लिया जाता था। मंदाकिनी बताती हैं कि कभी कभी तो चार-पांच लोग खड़े करके पर्दे से पूरा कवर करते थे और फिर बीच में ड्रेस चेंज करते थे। उस समय उनको काफी गुस्सा आता था और उनको बुरा भी लगता था। फिर वो खुद को समझा लेती थी कि हर कोई ऐसे ही कर रहा है।
इतना ही नहीं, साल 1985 में फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी ने इस दौरान उनसे ये भी पूछा गया कि उन्होंने और फिल्मों में काम क्यों नहीं किया। पहली फिल्म से वो रातोंरात स्टार तो बन गईं कुछ अन्य मूवीज में काम भी किया लेकिन, फिर वो इंडस्ट्री में गायब भी हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई फिल्में साइन की थी। 10 दिन तक मंदाकिनी ने एक फिल्म की शूटिंग भी की थी। मगर, उसका डायरेक्टर अचानक से गायब हो गया था। उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वो कभी मिला ही नहीं।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
इसके अलावा अगर बात की जाए मंदाकिनी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कि वो अब फिल्मों से दूर क्या करती हैं? एक्ट्रेस पिछले 29 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। मंदाकिनी ने फिल्मों में काम करने के दौरान ही साल 1990 में डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी, जो कि बाद में बौद्ध भिक्षु बन गए थे। वहीं, जब वो फिल्मों से दूर हुईं तो पति के साथ एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाने लगीं। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं।
मंदाकिनी से जुड़ी ये खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि ‘राम तेरी गंगा मैली’ की सक्सेस पार्टी के दौरान एक्ट्रेस के पिता ऋषि कपूर के साथ झगड़ बैठे थे। फिर अभिनेत्री ने भी साथ काम ना करने की कसम खा ली थी।