India’s Got Latent row: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर विवाद बढ़ा तो यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है। समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने एक अश्लील सवाल कंटेस्टेंट से पूछा था। अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी है और लिखा है, “मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट पर जो कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था। मुझे दुख है।”

रणवीर ने वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया कहते हैं, ”मेरा कमेंट उचित नहीं था ना ही फनी था, कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं सिर्फ सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई कॉन्टेक्स्ट या जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता हूं, ना ही जो भी हुआ उसके लिए कोई वजह देना चाहता हूं।”

रणवीर ने आगे कहा कि उन्होंने मेकर्स से वो ऑफेंसिव सेक्शन डिलीट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं आगे से ध्यान रखूंगा। अंत में उन्होंने दोबारा माफी मांगते हुए अपनी बात खत्म की।

CineGram: जब सैफ अली खान के साथ फैमिली प्लान नहीं करना चाहती थीं अमृता सिंह, कहा था- वो अभी यंग हैं और…

I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शो में रणवीर पर अभद्र कमेंट और कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछने के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

सीएम के दखल के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम मुंबई के खार में स्थित समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के सेट पर पहुंची। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

‘क्या आप मरने वाले हैं?’ तैमूर ने पापा से किया था कचोटने वाला सवाल, सैफ अली खान ने बताया हमले की रात क्या हुआ था

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के मशहूर यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में इस बार बतौर गेस्ट यूट्यूबर आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे। इस दौरान शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर दिया कि लोग गुस्से से भर गये। वो सवाल इतना अश्लील है कि उनके खिलाफ एक्शन की मांग होने लगी। जिसके बाद हिंदू आईटीसेल ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कार्रवाई की बात कही है। शिवसेना नेता से लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने भी रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर नाराजगी जाहिर की है। गीतकार और लेखक नीलेश मिसरा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।