Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अक्सर अपने इंटरव्यू वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन, इस बार वो अपने एक भद्दे सवाल को लेकर विवादों में आ गए हैं। रणवीर को बीयरवाइसेप्स के नाम से भी जाता है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर समय रैना के पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पहुंचे थे। उनके साथ आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएक्टर अपूर्व मुखीजा भी थे। अब इसी शो में उन्होंने कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के रिलेशन को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर लिया, जिसके बाद एक नया बवाल खड़ा हो गया। इतना ही नहीं, उन्होंने उसी कंटेस्टेंट को अश्लील काम करने के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दे दिया। चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
समय रैना का पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़ा रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनको कंटेस्टेंट से बात और भद्दा सवाल करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वहां बैठी ऑडियंस भी इन्जॉय कर रही थी। वहीं, रणवीर सवाल करने के बाद ठहाके लगाकर हंसते हैं। शो में वो कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं, ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर इसे एक बार ज्वॉइन करके हमेशा के लिए छोड़ देंगे?’
BeerBiceps is a bot. Just spouts whatever is fed into him by his handlers. That content is decided by an algorithm. Will start making fun of himself if that gets traction. The sheer lack of personality is astounding pic.twitter.com/z2W1gCsTkI
इतना ही नहीं, रणवीर इलाहाबादिया इसी कंटेस्टेंट को एक ऑफर भी देते हैं। वो कंटेस्टेंट से एक और अश्लील काम करने के लिए कहते हैं और इसके लिए उन्हें दो करोड़ देने का ऑफर भी देते हैं। रणवीर की बात सुनकर समय रैना हैरान रह जाते हैं और वो भी उन्हें वो काम करने के लिए उकसाते हैं। अब इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया लोगों के निशाने पर आ गए हैं और चारों तरफ उनकी आलोचना की जा रही है। जहां सोशल मीडिया यूजर्स यूट्यूबर क्लास लगा रहे हैं वहीं, पत्रकार और राइटर नीलेश मिश्रा ने भी उनको लताड़ लगाई है।
Name : Ranveer Allahabadia.Hobbies: Watching parents having sex and also doing it with them.Achievement: Receiving award from the Prime Minister, interviewing many ministers.Say with me Fuck Ranveer Allahabadia.#RanveerAllahbadia#Beerbiceps pic.twitter.com/ju6cEdmOWX
नीलेश मिश्रा ने रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो देखने के बाद इस पर रिएक्शन दिया है। वो वीडियो को देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की और इसकी शुरुआत रणवीर के सवाल से की, ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ नीलेश ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट में आगे लिखा, ‘उन विकृत रचनाकारों से मिलें, जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि सभी के लाखों चाहने वाले होंगे। इस कंटेंट को एडल्ट कंटेंट के तौर पर डिजाइन्ड नहीं किया गया। अगर एल्गोरिदम बच्चे को वहां ले जाता है तो इसे बच्चा भी आसानी से देख सकता है। क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म में जिम्मेदारी की कोई भावना नहीं है।’
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions.This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ
नीलेश अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘मैं इस बात से बिल्कुल भी सरप्राइज्ड नहीं हूं कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे। आपने, दर्शकों ने, इसे और इन जैसे लोगों को सामान्य बनाया और जश्न मनाया। भारत में प्लेटफॉर्म और दर्शकों द्वारा शालीनता को बढ़ावा नहीं दिया जाता है और निर्माता दर्शकों तक पहुंच और राजस्व के लिए नीचे और नीचे गिर रहे हैं। साधारण, मूर्खतापूर्ण, असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ मूर्ख लोगों के लिए हैं। ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं।’ नीलेश मिश्रा की इस पोस्ट पर भी लोगों ने खूब रिएक्शन दिया और लोगों ने रणवीर के साथ समय रैना और उनके शो की भी आलोचना की।
आपको बता दें कि समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इसके पहले भी विवादों में आ चुका है। इसके पहले एक कंटेस्टेंट की वजह से शो विवादों में आया था कि उसने अरुणाचल प्रदेश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि FIR तक दर्ज हो गई थी।