यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित कमेंट की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मुद्दे को संसद तक में उठा दिया गया था। जहां लोग सोशल मीडिया के जरिए रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो की आलोचना कर रहे हैं वहीं, इसी बीच कुछ सेलेब्स यूट्यूबर को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी चर्चाओं के बीच रणवीर इलाहाबादिया के पिता भी हेडलाइन्स में आ गए हैं, जो कि आईवीएफ लैब चलाते हैं। गौतल इलाहाबादिया को मिरेकल मैन से जाना जाता है। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
विवादों के बीच रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स मां स्वाति और पिता गौतम भी सुर्खियों में आ गए हैं। उनके पिता गौतम इलाहाबादिया आईवीएफ विशेषज्ञ हैं। रणवीर के पिता डॉक्टर्स के परिवार से आते हैं। उनकी वेब साइट की मानें तो वो मिरेकल मैन के नाम से भी फेमस हैं। उन्हें भारत में पहली ट्रांस-एथनिक सरोगेसी और समलैंगिक जोड़े के लिए पहली प्रेग्नेंसी कराने के लिए भी जाना जाता है। गौतम को लेकर बताया जाता है कि वो भले ही डॉक्टर्स के परिवार से आते हैं लेकिन एक समय पर वो कलाकार बनना चाहते थे। लेकिन, बाद में अपनी बिल्डिंग के गैरेज में एक छोटा सा क्लिनिक और लैब शुरू किया। जहां वो सीमेम प्रोसेसिंग करते थे। बाद में रणवीर के पिता ने ‘रोटुंडा’ नाम से एक IVF सेंटर शुरू किया। उन्होंने इस पर कई किताबें और पेपर भी लिखे हैं। इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं।
इसके साथ ही अगर गौतम इलाहाबादिया के स्पर्म बैंक खोलने के पीछे की कहानी की बात की जाए तो उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपने एक बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 1996 में उन्होंने स्पर्म बैंक खोला था और तब उनके पेरेंट्स इसके खिलाफ थे। उनके पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं था। उन्होंने स्पर्म बैंक खोलने के पीछे के स्ट्रगल के बारे में बताया है कि उन्होंने इसकी शुरुआत बैंक लोन से की थी। लोग उनके खिलाफ थे और काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लोग उनको नीचा दिखाते थे क्योंकि वो लोगों का स्पर्म इकट्ठा करते थे। लेकिन, उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में कुछ चीजें बदली हैं।
रणवीर के पिता ने बताया कि भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत रोटुंडा भारत में एकमात्र LGBT (लेस्बियन गे बाई-सेक्सुअल ट्रांस-सेक्सुअल) फ्रेंडली क्लिनिक है। इसके साथ ही रणवीर की मां को लेकर जानकारी सामने आई है कि वो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। गौतम और स्वाति ‘रोटुंडा’ के सह-संस्थापक भी हैं।
गौरतलब है कि शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के बोल्ड कमेंट के बाद मामला काफी गरमा गया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। शो के वीडियोज को भी यूट्यूब से हटा दिया गया है। विवादों के बाद समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखर्जी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इन शिकायतों और बढ़ते विवादों को देखते हुए यूट्यूबर माफी मांग चुके हैं लेकिन उनका विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लापता होने की खबर के बीच सामने आया रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट, बोले- मैं कहीं भाग नहीं रहा हूं