फिल्मी दुनिया का नामी कपूर खानदान की बहुएं काम नहीं करतीं, ये बात कई बार सुनने को मिल चुकी है। नीतू कपूर, बबीता सभी ने शादी के बाद काम करना छोड़ दिया था। परिवार की लाडली करिश्मा कपूर पहली बेटी थी जिसने फिल्मों में काम किया और फिर करीना के लिए भी रास्ते खुल गए। करिश्मा कपूर ने पहली ही फिल्म से अपने चाचा ऋषि कपूर को नाराज कर दिया था। करिश्मा ने 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस वक्त वो केवल 15 साल की थीं। ऋषि कपूर उनके इस फैसले से नाखुश थे। करिश्मा ने फिल्म में बिकिनी पहनी थी, जिससे ऋषि और भी ज्यादा नाराज हो गए थे।

स्टारडस्ट का एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें करिश्मा बताया गया कि ऋषि को लगता था कि फिल्म में उनका स्विमसूट पहनना जरूरी नहीं था। जिस पर करिश्मा ने बेबाकी से जवाब दिया, “जब लोगों ने ‘प्रेम कैदी’ देखी और थिएटर से बाहर आए, तो किसी को भी स्विमिंग कॉस्ट्यूम याद नहीं आया। हर कोई सिर्फ फिल्म में मेरे अभिनय की बात कर रहा था। सच बताऊं तो मेरे लिए सबसे ज्यदा मायने रखता है कि मेरे माता-पिता क्या महसूस करते हैं और क्या सोचते हैं। अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी, तो किसी और को क्यों होनी चाहिए? लोग मुझसे क्या करवाना चाहते थे? साड़ी पहनकर पूल में कूद जाऊं? कितनी बेवकूफी है। और वैसे भी, स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है? क्या दूसरे टीन एज वाले इसे नहीं पहनते?”

इस इंटरव्य में करिश्मा ने फिल्म में अपने को-एक्टर हरीश कुमार को लेकर भी बात की थी, जिन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वो काफी दुखी थे क्योंकि फिल्म में सारी लाइमलाइट करिश्मा ले गई थीं।

इसके बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा था, “प्रेम कैदी के निर्माता श्री डी. रामा नायडू ने खुद कहा कि करिश्मा कपूर ‘प्रेम कैदी’ की हीरो और हीरोइन थीं। अगर उन्होंने ऐसा कहा तो क्या ये मेरी गलती है? क्या ये मेरी गलती है कि मुझे सारा श्रेय मिला? ‘प्रेम कैदी’ बहुत सारी कड़ी मेहनत का नतीजा है। हरीश को क्यों परेशान होना चाहिए? अगर मुझे ज्यादा सराहना मिली है, तो मैं क्या कर सकती हूं? हां, मैंने कहा कि ‘प्रेम कैदी’ मेरी वजह से हिट हुई। लेकिन ये एक हल्के तरीके से कहा गया था। साथ ही, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे यही कह रहा था। तो क्या गलत है?”

करिश्मा कपूर और हरीश कुमार के अलावा, ‘प्रेम कैदी’ में दलीप ताहिल, परेश रावल और असरानी भी अहम भूमिका में थे। मुरली मोहन राव निर्देशित फिल्म में अभिनय करने के बाद करिश्मा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया।