90 के दशक में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आपको याद होगी। इसमें अमृता सिंह ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था, जो एक प्रेत होती हैं। इसमें दोनों के पिछले जनम के प्यार की कहानी को दिखाया गया है। वहीं, फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप नजर आई थीं। वो इसमें उनकी पत्नी के रोल में थीं। इसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के भी काफी चर्चे रहे थे। ऐसे में अब सालों के बाद शीबा ने एक्टर आदित्य पंचोली के साथ काम करने को लेकर अनुभव साझा किया है, जो कि साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुरक्षा’ के सेट के दौरान का है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, शीबा आकाशदीप ने हाल ही में पिकविला के साथ बात की और अपने पुराने दिनों को याद किया है। 90 के दशक की एक्ट्रेस ने इस दौरान बातचीत में खुलासा किया कि 1995 में फिल्म ‘सुरक्षा’ के सेट पर आदित्य पंचोली ने उनके साथ गाली-गलौच की थी, जिसके बाद अभिनेत्री ने कभी उनके साथ काम नहीं किया था। शबा ने बताया कि वो देर रात की बात थी। वो दो शिफ्ट्स करने के बाद सेट पर आई थीं। अपनी कार में कंबल में लिपटी सो रही थीं। जब शॉट देने के लिए बाहर निकलीं तो उस समय सेट पर वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी। निर्देशक उनको शॉट समझा रहे थे। उसी समय आदित्य ने मुड़कर उनसे सीन को लेकर कहा था कि ऐसा करो या कुछ ऐसा। तो इस पर शबा ने उनसे अपना काम करने के लिए कह दिया था, जिसके बाद उनका पारा हाई हो गया था।
आदित्य को लेकर शबा ने बताया कि वो उस समय बहुत ही ज्यादा ट्रिगर हो जाते थे। बहुत गाली-गलौच करते थे। एक्ट्रेस के उतना कहने के बाद दोनों के बीच आधी रात को काफी चिल्लम चिल्ली हो गई। उन्होंने बताया कि वो इसके बाद काफी डर गई थीं और रोने लगी थीं। प्रोड्यूसर तक उनकी मदद नहीं कर रहे थे। वो नहीं समझ पा रहे थे कि जब हीरो-हीरोइन के बीच झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए। शबा आकाशदीप ने बताया कि वो उसके बाद सेट छोड़कर कार में बैठकर चली गईं। इसे वो अपनी जिंदगी का पहला एक्सपीरियंस बताती हैं, जब सेट छोड़ कर चली गईं। उन्होंने साफ कह दिया था कि वो अब उनके काम नहीं करने वालीं। वो मेकर्स से कहकर गईं कि आदित्य उनको गाली दे रहे थे और कोई कुछ नहीं किया तो अब वापस नहीं आएंगी। इसके बाद वो कभी भी फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए सेट पर नहीं लौटीं। हालांकि, फिल्म रिलीज हुई थी।
बहरहाल, अगर फिल्म ‘सुरक्षा’ की बात की जाए तो ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजू मवानी ने किया था और प्रोडक्शन का काम भी उन्होंने ही संभाला था। इसमें शीबा के साथ सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, मोनिका बेदी, कादर खान और टीनू आनंद जैसे कलाकार अहम रोल में थे।
CineGram: ‘लड़की पागल हो गई है’, वहीदा रहमान की इस हरकत को देख परेशान हो गए थे उनके पिता, पत्नी को दी थी बेटी को संभालने की सलाह