साल 2003 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘तेरे नाम’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। मूवी की कहानी, किरदार और गानों ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही इस फिल्म की एक और चीज चर्चा में रही और वो सलमान खान के किरदार ‘राधे’ का हेयरस्टाइल था। उस समय आम लोगों ने ‘तेरे नाम’ का हेयरस्टाल खूब कॉपी किया। अब खुद दबंग खान ने यह खुलासा किया है कि वह हेयरस्टाइल पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था।

दरअसल, हाल ही में सलमान खान कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में पहले मेहमान बनकर गए, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी काफी सारी चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने ‘तेरे नाम’ में राधे के हेयरस्टाइल को लेकर भी बात की।

रणदीप हुड्डा को शादी के मंडप में टॉयलेट करने के लिए छाते के साथ दिया गया था कटोरा, एक्टर बोले- हंसने को मना किया…

कपिल के साथ बात करते हुए सलमान खान ने कहा, “ये जो ‘तेरे नाम’ का लुक है, वो असल में अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था और उस दौरान मुझे लगता है कि राहुल रॉय का भी यही हेयरस्टाइल था। ऐसे में मुझे लगा कि जो छोटे कस्बे का हीरो होता था ना, उनके हमेशा लंबे बाल होते थे। पुराने जमाने के सभी हीरो लंबे बाल रखते थे, तो वहीं से ये आया था।”

इससे पहले सलमान खान ने आप की अदालत में बात करते हुए बताया था कि वह एक जुनूनी प्रेमी राधे की भूमिका निभाने को लेकर कितना असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझे इतना डर ​​लगा कि मैंने सोचा मैं यह नहीं करूंगा।” इसके आगे उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब मैंने शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म के प्रचार की योजना बना ली थी। मेरा मैसेज संदेश साफ था कि ये पिक्चर जरूर देखना, लेकिन इसके किरदार को कभी फॉलो मत करना।”

वहीं, इसी शो में सलमान खान ने यह भी बताया कि उनकी सिर्फ 3-4 गर्लफ्रेंड रहीं हैं। दरअसल, एक्टर ने मॉडर्न रिलेशनशिप से अपने रिश्तों की तुलना की। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।