Sanam Teri Kasam: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को लगभग 9 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जहां लोगों ने इसे काफी पसंद किया और मूवी ने अच्छी खासी कमाई करते हुए अपने लाइफटाइम कलेक्शन को बीट कर दिया।

री-रिलीज में मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद स्टार्स और डायरेक्टर ने इससे जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान विनय सप्रू ने फिल्म में फिल्माए गए किसिंग सीन से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया। चलिए जानते हैं डायरेक्टर ने इस बारे में क्या कहा।

‘मेरी बहन 11 बजे तक घर नहीं आती तो मैं भी डर जाती हूं’, भूमि पेडनेकर ने उठाए महिला सुरक्षा पर सवाल, कहा- भारत में महिला होने के नाते…

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में एक्ट्रेस मावरा होकेन ने सरु का किरदार प्ले किया था और हर्षवर्धन ‘इंदर’ के रोल में थे। इस मूवी में इनका एक किसिंग सीन भी था, जिसे लेकर पाकिस्तान में खूब बवाल मचा था। दरअसल, पाक एक्ट्रेस का इस तरह बड़े पर्दे पर बोल्ड तरीके से एक्टर संग इंटीमेट होना देख, वहां के लोगों को कुछ खास रास नहीं आया था। ऐसे में कई लोगों ने डायरेक्ट से सवाल किए कि उन्होंने इस किसिंग सीन के लिए एक्ट्रेस को कैसे मनाया। अब खुद डायरेक्टर ने इसका जवाब दिया है।

दरअसल, आज तक के साथ बात करते हुए विनय ने कहा, “हमारे साथ उल्टा हुआ। वो होता है ना आप यंगस्टर्स के लिए फिल्म बना रहे हैं और ये यूथ की फिल्म थी। तो उस समय हमारी क्या करें, क्या न करें की लिस्ट हुआ करती थी। हमारे एक्टर्स भी यह बोलते थे कि सर क्या फिल्म बना रहे हो आप, इसमें थोड़े किसिंग सीन्स डालिए।  हम बस इतना ही कह सकते हैं कि हमें किसी को मनाना नहीं पड़ा।” ऐसे में उन्होंने बातों-बातों में यह साफ कर दिया कि उन्हें इसके लिए किसी को मानना नहीं पड़ा। खुद स्टार्स ही ये आईडिया लेकर आए थे।

बता दें कि री-रिलीज के बाद ‘सनम तेरी कसम’ मूवी ने 12 दिनों में 37.18 करोड़ रुपये का बिजनेस इंडिया में कर लिया है। जिस ने भी इस मूवी को फिर से थिएटर में देखा वह इसे देख कर इमोशनल हो गए। 

South Adda: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर मौजूद हैं साउथ की ये 5 खतरनाक एक्शन-थ्रिलर फिल्में, हर सीन में सस्पेंस देख आ जाएगा मजा