Sawan 2025 Trending Songs: सावन के पावन महीने की शुरुआत आज यानी 11 जुलाई से हो गई और इस खास मौके पर लोगों के बीच भगवान शिव की भक्ति का एक अलग ही माहौल हर तरफ देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी अब महादेव के कई बॉलीवुड और भोजपुरी गाने ट्रेंड कर रहे हैं। इस लिस्ट में ‘हर हर शम्भू’, ‘हर हर महादेव शम्भू’ और खेसारी लाल यादव का नया सावन स्पेशल सॉन्ग ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ जैसे कई गाने शामिल हैं। ऐसे में चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही महादेव के गानों के बारे में बताते हैं, जिनके साथ आप भी इस सावन को खास बना सकते हैं।
सचेत टंडन और परंपरा टंडन का गाना ‘हर हर महादेव शम्भू’ भी एक बार फिर ट्रेंडिंग में आ गया है। यह सॉन्ग बीते साल रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब प्यार भी दिया और अब फिर सावन के मौके पर ये ट्रेंड में आ गया है। इस गाने के बोल सचेत ने लिखे हैं।
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ संग शनाया कपूर ने किया सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, विक्रांत मैसी संग जमी जोड़ी
‘हर हर महादेव शम्भू’ के अलावा साल 2022 में रिलीज हुआ ‘हर हर शम्भू’ सॉन्ग भी एक बार फिर इस सावन के खास मौके पर ट्रेंड हो रहा है। शिव भक्त हर जगह इस गाने को सुनते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना वाकई बहुत शानदार बन है और इसे अभिलिप्सा पांड्या, जीतू शर्मा ने गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं।
साल 2024 में सावन के समय भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज किया था। गाने के बोल चढ़ाईब बेलपाता हैं और इस भोजपुरी कांवड़ सॉन्ग में उनके साथ रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं। गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है और इसे गाया खुद खेसारी ने ही है। यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़कर बोल रहा है। इस साल एक बार फिर यह ट्रेंड में है।
खेसारी का एक और गाना ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ भी इस सावन के मौके पर काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस गाने में उनके साथ चाहत सिंह हैं। इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसे शिल्पी ने खेसारी के साथ मिलकर गाया है।
‘शर्मनाक जैसा कुछ नहीं’, खुशी मुखर्जी ने पैसों के खातिर किया बी-ग्रेड फिल्मों में काम, नहीं पढ़ी स्क्रिप्ट तक | Exclusive