Sky Force Box Office Collection Day 2: संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया लीड़ रोल में दिखाई दिए हैं। वहीं, सारा अली खान और निमरत कौर भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों ने स्टार्स के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं, खिलाड़ी कुमार की यह मूवी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर रही है।
‘स्काई फोर्स’ में अभिनेता अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। एक तरफ ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली, तो दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।
Entertainment News LIVE Updates: भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण का जलवा
निर्माता अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजन की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.30 करोड़ का बिजनेस किया कर लिया है। वहीं, ये मूवी अक्की के करियर की पिछले 3 साल में सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर आई है। सिर्फ इतना ही नहीं, दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी उछाल मारी। तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस मूवी ने 26.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अभी तक इस मूवी कुल कलेक्शन 41.60 करोड़ रुपये का हो गया है। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 71.90% की वृद्धि हुई है।
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस फिल्म के कलेक्शन में रविवार को और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस बार वीकेंड के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की भी छुट्टी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलता है या नहीं और यह मूवी पहले वीकेंड पर ही 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है या नहीं।
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं और अब मूवी विवादों में भी आ गई है। दरअसल, इस फिल्म ने कर्नाटक के कोडवा समुदाय में रोष पैदा कर दिया है। समुदाय के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या को कर्नाटक के कूर्ग या कोडगु में कोडवा समुदाय के एक अधिकारी के रूप में दिखाने के बजाय तमिल के रूप में दिखाया गया है।
शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, शेखर कपूर, अजित कुमार, पंकज उधास को पद्म भूषण, अरिजीत सिंह को पद्म श्री सम्मान, यहां जानिए पूरी लिस्ट