संगीतकार एआर रहमान का काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। उनसे जुड़े कई किस्से तमाम लोग सुना चुके हैं। रहमान के लिए कहा जाता है कि वो रात में काम करते थे और उन्होंने फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों और गीतकारों को देर रात के सेशन में घंटों इंतजार करवाया है। हाल ही में, गीतकार समीर अंजान ने 2002 की फिल्म “द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” में रहमान के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया। एक बातचीत के दौरान, समीर ने बताया कि कैसे उन्हें, निर्देशक राजकुमार संतोषी और निर्माता रमेश तौरानी को एआर रहमान ने फिल्म के लिए बनाई गई धुनों को सुनने के लिए सुबह 3 बजे एक जंगल में बुलाया था।

यूट्यूब चैनल “द अशोक पंडित शो” पर रहमान के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए, समीर ने बताया कि पहले ये सेशन रात 11 बजे था, लेकिन बार-बार टलता रहा। आखिरकार, सुबह 3 बजे उन्हें फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ बुलाया गया। उन्होंने याद करते हुए कहा, “जब हम उनके घर पहुंचे, तो देखा कि राम गोपाल वर्मा सीढ़ियों पर गहरी नींद सो गए थे, सुभाष घई लॉन में झूले पर बेहोश पड़े थे। आशा भोसले अंदर गा रही थीं और उदित नारायण ऊपर बेतुकी बातें कर रहे थे, लेकिन इस सब के बीच रहमान वहां मौजूद नहीं थे।”

रहमान उस वक्त अपने घर पर नहीं थे, इसलिए उनके सहायक ने तीनों कलाकारों को संगीतकार से मिलने के लिए किसी दूसरी जगह जाने को कहा और वो जगह जंगल के बीचो-बीच निकली। समीर ने हंसते हुए याद किया, “हमें किसी दूसरी जगह गाड़ी चलाकर एक कार का पीछा करने को कहा गया। हम एक हाईवे के किनारे रुके और एक आदमी, जिसके हाथ में लालटेन थी, उसने हमें अपने पीछे चलने को कहा। ऐसा लगा जैसे हम किसी हॉरर फिल्म के सेशन के लिए जा रहे हों। वो आदमी लालटेन लिए हमारे आगे-आगे चल रहा था, और हम उसके पीछे-पीछे गाड़ी चला रहे थे। वो घना जंगल था।”

इस अजीबोगरीब अनुभव के बाद, समीर आखिरकार रहमान से मिले। उन्होंने बताया, “जब हम वहां पहुंचे, तो रहमान एक झोपड़ी में बैठकर अपने कीबोर्ड पर काम कर रहे थे और उनके कान में हेडफोन लगे हुए थे।” गीतकार ने याद करते हुए बताया कि उसी झोपड़ी में रहमान ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए तैयार किए गए गाने सुनाए थे। इस अनुभव के बाद, समीर ने कसम खा ली कि वो कभी भी आधी रात को रहमान के साथ किसी सेशन में शामिल नहीं होंगे।”

अपने काम को लेकर एआर रहमान हमेशा से ही ऐसे रहे हैं। वो अपने हनीमून पर भी अपने म्यूजिक के साथ व्यस्त थे। एक्टर रहमान जो एआर रहमान के रिश्तेदार हैं उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने काम को लेकर बहुत दीवाने की तरह चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि शादी के बाद अपने हनीमून पर भी एआर रहमान अलग कमरे में म्यूजिक कंपोज कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…