CineGram: संजीव कुमार और हेमा मालिनी के प्यार की कहानी ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी, मगर कम ही लोगों को पता होगा कि एक और एक्ट्रेस थी जो उनके प्यार में दीवानी थी। वो संजीव कुमार से इस कदर प्यार करती थी कि जब संजीव कुमार ने उनसे शादी नहीं की तो वो पूरा जीवन सिंगल रहीं। हम बात कर रहे हैं सुलक्षणा पंडित की। जिन्होंने 70 और 80 के दशक में खूब नाम कमाया, लेकिन अब वो इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो चुकी हैं और कहा जाता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो संजीव कुमार के प्यार में पड़ गई थीं।

अब संजीव कुमार इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हम उनसे जुड़ा ये जरूरी किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। सुलक्षणा को लेकर कहा जाता है कि वो किसी को पहचान नहीं पाती हैं। सुलक्षणा की बहन एक्ट्रेस विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें वो अपने घर ले आई थीं और अब वो उनके साथ रहती हैं।

विजयता ने बताया था कि सुलक्षणा एक कमरे में रहती हैं, वो किसी से बात नहीं करतीं और ना ही किसी से मिलतीं। वो एक बार बाथरूम में गिर गई थीं जिससे उनके हिप की हड्डी टूट गई थीं, सर्जरी के बाद भी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है।

बताया जाता है कि संजीव कपूर को अपना जीवन साथी ना बना पाने का गम सुलक्षणा को इतना गहरा दुख पहुंचा कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। संजीव कुमार के निधन के बाद सुलक्षणा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “संजीव जी के चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मैंने लगभग खुद को खत्म ही कर लिया था। लेकिन भगवान की मर्जी थी कि मैं बच गई और आज भी मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं हूं।”

संजीव कुमार, हेमा मालिनी से प्यार करते थे, उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था, मगर उनकी शादी नहीं हो पाई। इसके बाद संजीव कुमार भी सिंगल रहे। मगर सुलक्षणा जो उनके प्यार में थीं उनसे शादी करना चाहती थी। उन्होंने मन बना लिया था कि वो संजीव कुमार से ही शादी करेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ और तो उन्होंने तय कर लिया कि वो कभी शादी नहीं करेंगी।

सुलक्षणा पंडित ने फिल्म ‘तकदीर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वो बतौर एक्ट्रेस नहीं, बल्कि फिल्मों में सिंगिंग कर रही थीं। उन्होंने लता मंगेशकर के साथ ‘सात समंदर पार’ गाना गाया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाना गाया और 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब ‘एन एक्टर्स एक्टर’ में हेमा मालिनी और संजीव कुमार के प्यार के बारे में बहुत सी बातें लिखी हैं। ये भी बताया गया है कि आखिर उनका रिश्ता क्यों नहीं टिक पाया। किताब में लिखा है, “संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक दूसरे से ‘हवा के साथ साथ’ गाने की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिसमें उन्हें महाबलेश्वर की खूबसूरत सड़कों पर स्केटिंग करनी थी। एक भयानक पल हुआ, जिस ट्रॉली में हेमा मालिनी और संजीव कुमार थे, वो ढीली हो गई और एक चट्टान की ओर मुड़ गई। सौभाग्य से, सड़क अंदर की ओर मुड़ गई और दोनों अभिनेता खतरनाक खाई से दूर जा गिरे। वे मामूली कट और चोटों के साथ बच गए। मौत के इस टकराव ने उन्हें और करीब ला दिया। जिस पल वह दुर्घटना से उबरे, वे खुद से ज्यादा एक-दूसरे के बारे में चिंतित थे। कई लोगों का मानना है कि यही वह पल था जब उनके बीच एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बढ़ने लगी थीं।”

हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने किताब में ये भी बताया है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। फिल्म ‘सीता औऱ गीता’ में उन्होंने साथ में काम किया था और इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखने लगे थे और इनका रिश्ता शादी की बात तक भी पहुंचा था, मगर संजीव की मां की शर्त ने इन्हें अलग कर दिया था। संजीव की मां शांताबेन पहले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थीं, लेकिन बाद में वो हेमा की अच्छाई देख मान गईं। वो चाहती थीं कि हेमा मालिनी फिल्मी करियर छोड़ दें, लेकिन हेमा की मां को ये बात स्वीकार नहीं थी। इस कारण दोनों का रिश्ता टूट गया और फिर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली।

संजीव कुमार को लेकर कहा जाता है कि वो अंधविश्वास में पड़ गए थे। उन्होंने खुद कहा था कि वो 50 साल से पहले ही ये दुनिया छोड़ देंगे और वही हुआ। 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया। दरअसल उनके परिवार में उनके दादा, पिता, भाई सभी की मृत्यु 50 साल से पहले हो गई। उनके परिवार का ये सिलसिला चला आ रहा था और इसी डर से संजीव कुमार ने अपना घर नहीं बसाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…