सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में बाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद लोग कमेंट करके बता रहे हैं कि वे उन्हें कितना मिस करते हैं। कपिल शर्मा के शो में उनकी वाइफ के रोल में नजर आती थीं। लंबे समय तक तो लोग उन्हें कपिल की वाइफ और गर्लफ्रेंड ही समझते थे। बाद में कपिल का शो जब कलर्स से सोनी टीवी में शिफ्ट हुआ तो सुमोना का रोल भी बदल गया, अब वो भूरी के रोल में नजर आने लगी थीं और वो कपिल की बीवी नहीं थीं।

मगर लोगों को हैरानी तब हुई जब कपिल का शो नेटफ्लिक्स में शिफ्ट हुआ और सुमोना गायब रहीं। वो इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा नहीं थीं और तब से लोग उन्हें मिस कर रहे थे।

अब जब सुमोना चक्रवर्ती ने बाली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की तो लोग कमेंट करके उन्हें बता रहे हैं कि वे उन्हें कितना याद करते हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं जो आपको जरूर पढ़ने चाहिए।

‘मैं नीचे झुककर छिप जाती थी…’ सलीम से प्यार मगर सलमा से झिझकती थीं हेलन, कहा- घर नहीं तोड़ना था | CineGram

सुमोना ने बाली से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो खूब मस्ती करती दिख रही हैं। किसी में वो पूल में चिल कर रही हैं तो किसी में सर्फिंग करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में सुमोना अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

सुमोना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। पहली तस्वीर में वो कॉफी पीती नजर आ रही हैं, जिस पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है- पी लो वरना कपिल शर्मा आ जाएगा। वहीं एक यूजर ने लिखा है- भूरी रॉक, पब्लिक शॉक। वहीं कई लोगों ने कमेंट करके लिखा है कि कपिल के शो में वे उन्हें मिस करते हैं और दोबारा टीम के साथ देखना चाहते हैं।

‘कहानी, स्क्रीनप्ले और…’, ‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर पहली बार परेश रावल के वकील ने तोड़ी चुप्पी, बताया किन कमियों के कारण एक्टर ने छोड़ी फिल्म

पोस्ट शेयर करते हुए सुमोना ने बताया कि वो 3 सालों से फिटनेस टीम के साथ जुड़ी हैं और इसमें उन्हें बहुत मजा आया। पोस्ट के कैप्शन में सुमोना ने लिखा है,

”नमस्ते बाली ?️ … एक फिटनेस रिट्रीट से शुरुआत!करीब 15 साल हो गए हैं जब मैंने वर्कआउट करना शुरू किया, चाहे वो जिम हो, योगा या पिलाटे। इन सालों में फिटनेस गोल्स बदलते रहे, क्योंकि एक औरत का शरीर लगातार बदलता रहता है, और मेरे मामले में एंडोमेट्रियोसिस और एक कंधे की चोट ने इस सफर में अहम भूमिका निभाई।

लेकिन ये पहली बार है जब मैं एक फिटनेस टीम के साथ इतनी लंबी जुड़ी रही हूं, करीब 3 साल से @thetribeindia के साथ। चाहे मेरी बॉडी के हिसाब से वर्कआउट में बदलाव करना हो या किसी प्रोजेक्ट की तैयारी ? आपने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरी हेल्दी, अनुशासित लाइफ का एक बड़ा हिस्सा बनने के लिए और हर बार मुझे पुश करने के लिए धन्यवाद।

जिसे मैंने एक हार्डकोर, दिनभर की बूटकैम्प ट्रेनिंग समझा था, वो असल में एक मस्ती भरा रिट्रीट निकला, पहली बार कुछ नया करने का मौका मिला… जैसे कि पैडल (जिसमें मैं बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी ??‍) और सर्फिंग (जो मुझे हैरानी से पसंद आई, और पहली बार के हिसाब से मैं ठीक-ठाक थी!)

इतने मज़ेदार और कूल लोगों के साथ वर्कआउट करना बहुत शानदार रहा। एक इंट्रोवर्ट होने के नाते, एक ऐसे रिट्रीट में जाना जहाँ मैं 45 लोगों में से बस 4–5 को जानती थी, मेरे लिए एक बड़ा पर्सनल चैलेंज था। लेकिन जब मैंने कदम बढ़ाया, तो वो उतना डरावना नहीं लगा जितना मैंने सोचा था।जिन लोगों से मैं जुड़ी, वे वाकई में बहुत खास निकले, और उनके साथ वक्त बिताना बहुत मजेदार रहा।

इस शानदार अनुभव के लिए दिल से धन्यवाद।”

भारत की उपलब्धि पर बांग्लादेश के सीवर की तस्वीर शेयर करके फंसी नेहा सिंह राठौर, फूटा लोगों का गुस्सा

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)