‘शेफाली जरीवाला’ का 27 जून को अचानक निधन हो गया और इसके बाद से उनके पति पराग के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें ये दिख रहा है कि वो उनके कितना प्यार करते हैं। शेफाली की अस्थियां ले जाते वक्त पराग का रो-रोकर बुरा हाल था। वो अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाए रो रहे थे। ये वीडियो देख हर किसी का दिल रो उठा। पराग की तरह सालों पहले एक दिग्गज अभिनेता ने भी अपनी पत्नी को खोया था और उनका हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

हम बात कर रहे हैं दो गुजरे सितारों की, एक सुनील दत्त और उनकी पत्नी अभिनेत्री नरगिस की। दोनों की लव स्टोरी आज भी लोगों को याद आती है। 1981 में नरगिस की कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उनके जाने के बाद सुनील दत्त पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नरगिस के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो सोचते थे किसी के जाने के बाद कोई कैसे जी सकता है।

मिस मालिनी ने उनका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें सुनील दत्त से सवाल किया गया कि नरगिस के जाने के बाद सुनील की जिंदगी पर क्या असर पड़ा? इस पर सुनील दत्त ने कहा, “मैं कुछ कह नहीं सकता इसके बारे में, क्योंकि इंसान सोचता है कि शायद किसी के जाने के बाद वो जी नहीं पाएगा। मगर पता नहीं कैसे जी जाते हैं लोग, मैं ये सोचा करता था। अब मैं खुद जी रहा हूं, जो मेरी जिंदगी इस वक्त चल रही है, ‘मदर इंडिया’ का गाना कभी-कभी बहुत याद आता है।” बता दें कि इस वीडियो में सुनील दत्त ‘दुनिया में जो आए हैं तो जीना ही पड़ेगा’ गाने की बात कर रहे थे।

A post shared by MissMalini (@missmalini)

नरगिस और सुनील दत्त ने साल 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में काम किया था। इस फिल्म के बाद सुनील और नरगिस ने शादी कर ली और 23 साल तक हंसी खुशी साथ रहे। उनके तीन बच्चे भी हुए संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त। ये परिवार एक साथ खुश था लेकिन फिर इन पर दुखों का पहाड़ टूटा और नरगिस इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।

सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त ने किश्वर देसाई की किताब ‘Darlingji: The True Love Story of Nargis and Sunil Dutt’ में अपने पिता के बारे में कई सारी बातें बताई हैं। नम्रता ने बताया है कि सुनील दत्त ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। वे उस कमरे में नहीं सो पाते थे, जहां कभी नरगिस रहा करती थीं। वे अक्सर अकेले टहलते और किसी से बात नहीं करते। वो रात में कब्रिस्तान जाते थे और नरगिस की कब्र के पास बैठते थे।

सुनील दत्त ने शराब पीना और सिगरेट पीना शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बच्चों के लिए खुद को बदला। बता दें कि सुनील दत्त ने नरगिस की यद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल भी बनवाया है। इसके साथ ही 1993 में नरगिस की तस्वीर वाली एक डाक टिकट भी जारी की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…