यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद पहली बार सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कई सारे लोगों के साथ तस्वीर शेयर की। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरे प्रियजनों को धन्यवाद, थैंक्यू यूनिवर्स। एक नया चैप्टर शुरू होता है, पुनर्जन्म। फिर इसके बाद यूट्यूबर ने अपना वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में रणवीर ने उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया, जो इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े थे।

साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी और खुद को एक चांस देने के लिए कहा। लास्ट में रणवीर ने यह बताया कि वह अपने पॉडकास्ट के साथ जल्द ही वापसी करने वाले हैं। ऐसे में कुछ लोग खुश हुए, तो कुछ लोगों ने उन्हें फिर बुरा-भला कहा। वहीं, रणवीर की इस पोस्ट पर कमेंट करके कॉमेडियन तन्मय भट्ट खुद को उन्हें ट्रोल करने से रोक नहीं पाए।

अप्रैल का महीना फुल ऑन एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर, ‘ज्वेल थीफ’ से ‘छोरी 2’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

रणवीर इलाहाबादिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई स्टार्स से लेकर आम लोगों तक ने रिएक्ट किया। एक्टर अभय देओल ने ताली बजाने वाली इमोजी शेयर की। वहीं, एकता कपूर ने दिल वाले इमोजी भेजे। मुनव्वर फारूकी ने लिखा, “जियो और जीतो, ब्लेस यू। तो नकुल मेहता ने कमेंट किया कि गो बीयर बाइसेप्स। हालांकि, यूट्यूबर के इस पोस्ट पर जिस कमेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो आशीष चंचलानी और तन्मय भट्ट का था।

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

तन्मय भट्ट ने रणवीर के पोस्ट पर कई अलग-अलग कमेंट किए। एक कमेंट में उन्होंने सिंगर बी प्राक की याद दिलाई। बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी होने के बाद सिंगर ने यूट्यूबर के पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया था। ऐसे में तन्मय ने लिखा कि अगर आपको बी प्राक का पॉडकास्ट चाहिए तो इस कमेंट को लाइक करें।” इसके बाद कॉमेडियन ने एक और कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तुम्हारी याद आई (सच में नहीं)। अपने लास्ट कमेंट में उन्होंने रणवीर के सब्सक्राइबर पर भी कटाक्ष किया और लिखा कि अपने बचे हुए एकमात्र सब्सक्राइबर्स के साथ फोटो क्लिक करना अच्छा लगा।

सिर्फ तन्मय भट्ट ही नहीं, रणवीर के पोस्ट पर आशीष चंचलानी ने भी रिएक्ट किया। आशीष ने कमेंट करते हुए लिखा कि लव यू, लेकिन अगली बार जब तुम मुझसे मिलो तो प्लीज मेरे आस-पास जोक्स मत सुनाना। बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के जिस एपिसोड में रणवीर ने माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी, उसमें आशीष भी मौजूद थे। उनके खिलाफ भी कई जगह एफआईआर दर्ज हुई थीं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाई देंगी नई ‘दयाबेन’, क्या असित मोदी को मिली दिशा वकानी की रिप्लेसमेंट?