कहा जाता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती। कौन, कब किसके प्यार में पड़ जाए, इस पर किसी का बस नहीं चलता। बॉलीवुड में भी ऐसे रिश्ते हैं जो समाज के मुताबिक सही नहीं है, लेकिन कहते हैं दिल के आगे किसी की नहीं चलती। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें शादीशुदा आदमियों से प्यार हो गया। किसी का प्यार मुकम्मल हुआ तो किसी को धोखा मिला। जब बात सितारों की लव स्टोरी की आती है तो सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है वो है रेखा और अमिताभ बच्चन का, जिनका रिश्ता फिल्मी गलियारों का हॉट टॉपिक हुआ करता था, लेकिन इसे कभी खुलकर नहीं स्वीकार किया गया। हालांकि रेखा ने कई मौकों पर हिंट दिया, मगर बिग बी ने कभी इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी। आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रे हैं, जिन्हें शादीशुदा मर्दों से प्यार हो गया।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी कर चुके थे और रेखा के साथ उनके प्यार की खबरें उड़ने लगी। दरअसल रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया था और इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों का रोमांस सुर्खियां बटोरने लगा था, मगर जया बच्चन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने रेखा को घर पर लंच के लिए बुलाया और बड़े प्यार से उन्हें समझाया कि अमिताभ बच्चन उनके पति हैं। कहा जाता है कि इसके बाद रेखा और अमिताभ का रिश्ता खत्म हो गया था। इसके बाद रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनका निधन हो गया। मगर आज भी रेखा मांग में सिंदूर लगाती हैं, जिसके लिए कहा जाता है कि वो अमिताभ बच्चन के लिए मांग भरती हैं।
साल 2004 में सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रेखा से पूछा गया था कि क्या आपको कभी भी मिस्टर अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ? रेखा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था “बिलकुल यह बहुत ही बेवकूफी वाला सवाल है। मुझे आज तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो बिग बी से प्यार ना करता हो। तो फिर मैं कैसे उनसे प्यार किए बिना रह पाती। हां ये सच है उस एक्टर से मैं प्यार करती हूं। दुनिया भर के प्यार से ज्यादा प्यार, मैं इस प्यार को डिफाइन नहीं कर सकती कि ये किस तरह का प्यार है। पूरी दुनिया का प्यार आप ले लीजिए और उसमें थोड़ा और जोड़ दीजिए। मैं उस व्यक्ति से इतना प्यार करती हूं।”
रेखा-अमिताभ बच्चन की तरह जीनत अमान और संजय खान की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी। दोनों की मुलाकात 1970 में आई फिल्म ‘अब्दुल्ला’ के सेट पर हुई थी। जहां दोनों एक दूसरे के करीब आ गए, लेकिन संजय पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों का रिश्ता काफी बुरे नोट पर खत्म हुआ था। कहा जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली थी, हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है। मगर जीनत अमान ने संजय खान पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था।
हिंदी सिनेमा की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की पत्नी हैं, लेकिन दूसरी पत्नी हैं। जब हेमा मालिनी को एक्टर से प्यार हुआ, तब वो पहले से प्रकाश कौर से शादीशुदा और बच्चों के पिता थे। दोनों ने साथ में फिल्में की और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। सामाजिक दबावों और मुश्किलों के बावजूद, इस जोड़े ने 1980 में शादी कर ली, मगर पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। कहा जाता है कि बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने धर्म बदला था, हालांकि वो इस बात से इनकार कर चुके हैं।
भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी को निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी। उनकी प्रेम कहानी चुनौतियों से भरी थी, क्योंकि उस समय बोनी मोना शौरी कपूर के पति थे। मौना, श्रीदेवी की दोस्त थीं, लेकिन उनकी दोस्ती में दरार तब आई, जब श्रीदेवी को उन्हीं के पति से प्यार हो गया। बोनी कपूर ने मोना और अपने दोनों बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला को छोड़कर श्रीदेवी के साथ अपना घर बसाया। दोनों ने 1996 में शादी कर ली और फिर उनकी दो बेटियां हुईं, जान्हवी और खुशी कपूर। हालांकि अब ना मोना इस दुनिया में हैं और ना ही श्रीदेवी।
करीना कपूर और सैफ अली खान का रिश्ता भी बी-टाउन का हॉट टॉपिक रहा है। दोनों ने 2012 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों की शादी में जिस बात का मुद्दा बना वो था उनके बीच उम्र का अंतर। करीना सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं और जिस वक्त दोनों का रिश्ता शुरू हुआ तब सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता के बच्चे जवान हो चुके थे। हालांकि सैफ कई साल पहले ही अमृता से अलग हो चुके थे और इसलिए करीना पर किसी का घर तोड़ने का आरोप नहीं लगा।
बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। उस समय, राज अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक लेने की प्रक्रिया में थे। पिछले कुछ सालों में, शिल्पा और राज ने दो बच्चों, वियान और समीशा के साथ एक मजबूत और खुशहाल परिवार बनाया है। लेकिन एक समय ऐसा था जब राज की पत्नी ने शिल्पा और राज पर कई तरह के आरोप लगाए थे।
रवीना टंडन का रिश्ता अक्षय कुमार से था और दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन कथित तौर पर अक्षय ने उन्हें धोखा दिया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी कर ली। अनिल पहले से शादीशुदा थे और जब रवीना की मुलाकात उनसे हुई तो वो उनका तलाक प्रोसेस में था।
एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की है। समीर ने पहली शादी मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से की थी। मगर दोनों का तलाक हो गया था, इसके बाद समीर की लाइफ में नीलम आईं और दोनों ने शादी कर ली। साल 2013 में कपल ने एक बेटी गोद ली।