TRP Report This Week: टीवी की टीआरपी लिस्ट किसी भी सीरियल के लिए रिपोर्ट कार्ड जैसी होती है, जिसके आते ही यह पता चल जाता है कि वह शो कैसा चल रहा है। अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी आ गई है। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते किस शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है। हर बार की तरह रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा दूसरे पायदान पर ऐसा शो आ गया है, जो कभी टॉप 5 से बाहर था।
पिछले कुछ दिनों से रूपाली गांगुली और राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ नंबर वन पर बना हुआ है और इस बार भी इसने यह ताज अपने ऊपर से हटने नहीं दिया है। शो में नए किरदार ‘राघव’ की एंट्री हुई है, जिसने लोगों को इससे बांधा हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें अभी हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। ऐसे ने इस बार इस शो ने 2.4 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
TV Adda: ‘मुझे उस शो से…’, डेलनाज ईरानी ने बताया क्यों लिया था ‘बिग बॉस’ में हिस्सा, बोलीं- पर्सनल लाइफ में टूट चुकी थी
टीवी के फेमस शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ दिनों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। उससे पहले टीआरपी लिस्ट में यह टॉप 5 में भी नहीं था और अब दिलीप जोशी स्टारर इस शो ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। फिलहाल शो में टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है, जो उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है। इस वीक इस शो को 2.3 रेटिंग हासिल हुई है।
राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब एक पायदान नीचे आ गया है। 2.2 रेटिंग के साथ यह शो इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है। शो की कहानी अभी भी लोगों को बांधे हुए है।
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ अब नीचे आ गया है। कभी यह शो नंबर 1 पर रहा करता था और इस बार यह चौथे नंबर पर है। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में इसे 2.2 की रेटिंग मिली है।
वहीं, टीआरपी लिस्ट में नंबर 5 पर कृषाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर शो ‘झनक’ ने अपनी जगह बनाई है। इसकी कहानी भी लोगों को धीरे-धीरे पसंद आ रही है और इस वीक इसे 1.8 की रेटिंग मिली है।
‘3500 क्रिमिनल्स थे’, जेल में सुरक्षित नहीं थे शाहरुख खान के बेटे, आर्यन खान पर एक्टर का दावा- ‘मैं पानी और सिगरेट भिजवाता था’