बॉलीवुड में एक बार फिर पाइरेसी का मुद्दा गरमा गया है। विक्की कौशल की धमाकेदार फिल्म ‘छावा’ इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे मेकर्स को जबरदस्त नुकसान हुआ। अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। फिल्म ‘छावा’ की पायरेटेड कॉपी 1,818 अलग-अलग इंटरनेट लिंक्स पर शेयर की गई, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ। ‘अगस्त एंटरटेनमेंट’ के सीईओ रजत राहुल हक्सर की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच की साउथ साइबर सेल इस गड़बड़ी की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
क्राइम ब्रांच ने इस केस में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63, 65(ए) और आईटी एक्ट की धारा 43 व 66 के तहत एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, सभी लिंक्स की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
अमाल मलिक का बदला रुख: परिवार से नाता तोड़ने वाली पोस्ट डिलीट, कहा- अरमान और मेरे बीच कोई नहीं आ सकता
बता दें कि करीब 140 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 750 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येशूबाई भोंसले बनी हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, आलोक नाथ, किरण करमाकर और डायना पेंटी भी नजर आए हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।
विनोद खन्ना से अमिताभ बच्चन तक, बॉलीवुड के ये एक्टर भी अपनी से आधी उम्र की एक्ट्रेस संग स्क्रीन पर लड़ा चुके हैं इश्क
जब कोई फिल्म पायरेटेड वेबसाइट्स पर लीक होती है, तो लोग इसे फ्री में डाउनलोड करके देखते हैं, जिससे प्रोड्यूसर्स और सिनेमाघरों को बड़ा नुकसान होता है। आजकल तो ये पाइरेसी वेबसाइट्स इतनी बेहतरीन क्वालिटी में HD हमें फिल्में दिखाती हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी कड़ी टक्कर मिलती है।
Entertainment News LIVE Updates: Sky Force ओटीटी पर हुई रिलीज
मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि पाइरेसी का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो। अगर दोषी पकड़े गए, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। फिल्मों की पाइरेसी एक बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन कानूनी एक्शन से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। फिल्ममेकर्स और पुलिस मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हैं। ये तो हुई पाइरेसी की बात अगर आप ये फिल्म थियेटर जाकर नहीं देख पाए हैं तो घर बैठे ओटीटी पर ये फिल्म कब देख पाएंगे यहां क्लिक करके जानें।