Amitabh Bachchan Deewar Kissa: बॉलीवुड के सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में के से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘नमक हराम’, ‘बागवान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई फिल्मों के जरिए अपना लोहा मनवाया। बिग बी का एंग्री यंगमैन अवतार और डायलॉग बोलने का अंदाज और स्टाइल सब ही बेमिसाल रहा। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया भी है। ऐसे में आज आपको उनकी मां तेजी बच्चन से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जब थिएटर में वो अमिताभ का डेथ सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगी थीं और एक्टर परेशान हो गए थे।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मां से जुड़े इस किस्से का जिक्र टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया था, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये मामला काफी पुराना है, जिसके बारे में बिग बी राजकुमार राव के साथ साझा करते हैं। इस दौरान वो बताते हैं कि जब मां तेजी बच्चन को वो अपनी फिल्म ‘दीवार’ दिखाने के लिए ले जाते हैं तो इसके क्लाइमैक्स का सीन देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

राजकुमार राव से अमिताभ बच्चन बताते हैं, ‘एक बार मैं अपनी फिल्म दीवार मां को दिखाने के लिए लेकर गया था। फिल्म के आखिरी सीन में मेरी डेथ हो जाती है। अच्छा उन्होंने इसे देखकर इतना रोना शुरू कर दिया कि मैं शर्मिंदा हो गया। 20 लोग बैठे हों और वो रोए चली जा रही हैं। मैं उनको थिएटर से बाहर ले आया और कहा कि मां मैं जिंदा हूं। सामने खड़ा हूं। लेकिन वो देरी तक लगातार रोती रहीं। ये सिलसिला घंटों तक चलता रहा। ये असर हो जाता है कहीं ना कहीं। परिवार का बड़ा संबंध होता है। परिवार के ऊपर क्या होता है और क्या बीतती है बहुत आवश्यक हो जाता है हम सबके जीवन में।’ इस दौरान राजकुमार राव के साथ कृति सेनन भी मौजूद थीं।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ को साल 1975 में रिलीज किया गया था। इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इसमें अमिताभ के साथ ही शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ्तिखार, मदन पुरी, सत्येन कप्पू और मनमोहन कृष्ण लीड रोल में थे। इसका बजट करीब 1.50 करोड़ का था और इसका कलेक्शन 7.50 करोड़ रहा था। इस फिल्म को लेकर बताया जाता है कि बिग बी इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद शत्रुघन सिन्हा को बताया जाता है। वो उन दिनों दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थी, जिसकी वजह से फिल्म बिग बी की झोली में जा गिरी।

हिंदी की इन 13 फिल्मों में डूबे मेकर्स के पैसे! 16 में से 2 हिट 1 ब्लॉकबस्टर, जानिए टॉप पर साउथ या बॉलीवुड