फिल्मों और फिल्मी सितारों से जुड़े किस्से हर कोई जानना चाहता है। 80-90 के दौर में कई एक्टर्स से जुड़ी कहानियां आज भी मशहूर हैं। किसी के प्यार के किस्से तो किसी की लड़ाई की बातें। ऐसा ही कुछ जैकी श्रॉफ के साथ भी हुआ था, जब एक पार्टी में जैकी श्रॉफ ने कथित तौर पर नशे की हालत में कुछ ऐसी हरकत कर दी थी, जिससे हर कोई हैरान था।

बात काफी पुरानी है, जब 1980 में जैकी श्रॉफ, तब्बू को लेकर विवादों में घिर गए थे। तब्बू एक्ट्रेस फराह नाज की बहन हैं, जिन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ ‘दिलजला’ में काम किया है। उड़ीसा पोस्ट के मुताबिक उस फिल्म की सफलता के लिए जैकी श्रॉफने मॉरिशस में पार्टी रखी थी, जहां कई सितारे शामिल हुए थे। फराह खान अपनी बहन तब्बू को लेकर पहुंची थीं और डैनी डेन्जोंगपा भी उस पार्टी का हिस्सा थे।

उड़ीसा पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी में जैकी श्रॉफ ने इतनी शराब पी ली थी कि उन्हें होश नहीं रहा था। कथित तौर पर उन्होंने तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। तब्बू ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुके। उस वक्त तब्बू 16 साल की थीं और जैकी उनके 15 साल बड़े। जैकी श्रॉफ को डैनी डेन्जोंगपा ने कसकर पड़ा और तब्बू से दूर किया। बताया जाता है कि फराह इस बात से बहुत नाराज हो गई थीं। इतना ही नहीं फराह ने मीडिया के सामने भी जैकी की इस हरकत के बारे में बात की थी।

हालांकि तब्बू उस वक्त कुछ नहीं बोली थीं, उनको उस वक्त सही रहना चुप समझा। पहले फराह ने जैकी पर आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे गलतफहमी बता दिया था।

जिम से यूरोपियन स्टाइल के डेन तक, अंदर से कुछ ऐसा दिखता है अनिल कपूर का 30 करोड़ वाला बंगला, जानें कितनी है एक्टर की नेट वर्थ