Manoj Kumar Shahrukh Khan Controversy: मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ हिट हुई, तो कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं। दिग्गज अभिनेता को सबसे ज्यादा उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाना जाता था और उनकी इन्हीं मूवीज के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ नाम मिला। अब अभिनेता भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनके योगदान कोई भुला नहीं सकता।
लोगों ने उनके अभिनय, फिल्मों में बोले गए डायलॉग के साथ-साथ उनके सिग्नेचर स्टाइल को भी काफी पसंद किया था। एक बार शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मनोज कुमार को लेकर कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे देखने के बाद दिग्गज अभिनेता भड़क गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने किंग खान पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी दायर कर दिया था। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या था ये पूरा माजरा।
Manoj Kumar Death News LIVE: शनिवार को होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, विवेक अग्निहोत्री ने दी अभिनेता को श्रद्धांजलि
साल 2007 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण, श्रेयस समेत कई स्टार्स नजर आए थे। यहां तक कि फिल्म के थीम सॉन्ग में तो कई स्टार्स दिखाई दिए थे, जिसमें धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे, लेकिन इस मूवी का एक सीन देखने के बाद मनोज कुमार भड़क गए थे।
दरअसल, ‘ओम शांति ओम’ के एक सीन में देखने को मिला था कि शाहरुख और श्रेयस एक प्रीमियर में पहुंचने के लिए रील मनोज कुमार का पास चुरा लेते हैं, जिसके बाद वह उनकी नकल करते हुए थिएटर में एंट्री कर लेते हैं। इसके बाद जब रील मनोज कुमार प्रीमियर में आता है, तो गार्ड उन्हें पहचानता नहीं है और रोक लेता है। इसके बाद वह डंडे लेकर उनके पीछे भागता है। जब रियल में मनोज कुमार ने यह सीन देखा, तो वह काफी नाराज हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने 100 करोड़ का मानहानि का केस भी दर्ज कर दिया था।
हालांकि, कोर्ट इस पर कोई फैसला लेता, उससे पहले ही शाहरुख खान ने मनोज कुमार से माफी मांग ली थी और उस सीन को फिल्म से हटाने का वादा भी किया। किंग खान की ये बात सुनकर दिग्गज अभिनेता ने उन्हें माफ कर दिया था। वहीं, मनोज कुमार तब तिलमिला गए, जब ‘ओम शांति ओम’ को बिना एडिट किए जापान में रिलीज कर दिया गया था।
क्यों मनोज कुमार को कहा जाता था ‘भारत कुमार’? बेहद दिलचस्प है इस नाम के पीछे का किस्सा
इस बारे में बात करते हुए मनोज कुमार ने कहा था कि मैं एक पारिवारिक आदमी हूं, शायद वो भी होंगे। अब मेरे ग्रैंड चिल्ड्रन बड़े हो गए हैं। कुछ समय बाद मुझे उनकी शादी करनी है, जब रिश्ते की बात चलेगी, तो वे क्या कहेंगे कि आपके दादा की ये इमेज है। जब फिल्म लगी, तो मुझे किसी ने कहा कि आपके बारे में ये दिखाया गया है। इसके बाद मैं और मेरी पत्नी गए फिल्म देखने और ये सारी बात उठी। फिर वो यश चोपड़ा जी के साथ आए और कहा कि हम काट देंगे सारे सीन, मैं भी संतुष्ट हो गया था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
मनोज कुमार ने यह भी कहा था कि उन्होंने मेरे और मेरे परिवार का चरित्र हनन किया है और जब आपका चरित्र हनन होता है, तो उसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने पीठ में छुरा मारा है। मेरी आने वाली नस्लों को उन्होंने तोहमत लगा दी है।
Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस