Entertainment News LIVE: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है। इतने दिनों में भी फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया है। वहीं राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 106 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया है। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर बांग्लादेश में बैन लग गया है। साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्कर नॉमिनेशन में और देरी होने वाली है। वहीं एक्टर अर्जुन बिजलानी की मां की तबीयत और बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अर्जुन बिजलानी की मां की तबीयत खराब है और वो कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। अब अर्जुन ने जानकारी दी है कि उनकी मां का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है और वो आईसीयू में भर्ती हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अलीबाग में नया घर बनाया है, जिसके गृह प्रवेश की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कपल ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके कई विजुअजल सामने आए हैं।
Oscars 2025 के नॉमिनेशन होने में देरी हो रही है। पहले 17 जनवरी को ये होने वाला था, लेकिन साउथ कैलिफोर्निया में फैली आग के कारण इसमें और भी देरी होने वाली है।
साल 2000 रोशन परिवार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसी साल ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी और रिलीज के कुछ दिन बाद ही राकेश रोशन पर हमला हुआ था। 14 जनवरी, 2000 को फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी और एक हफ्ते बाद राकेश रोशन पर मुंबई में दिन दहाड़े गोली चलाई गई थी। राकेश रोशन ने अब इसके पीछे का कारण बताया है, उनका कहना है कि वो चाहते थे ऋतिक रोशन उनके साथ काम करें।
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का दूसरा पार्ट आ रहा है और उसका अनाउंसमेंस टीजर जारी किया गया है, जो काफी दमदार है। इसका नाम है ‘रजनी: द जेलर’ और इसमें एक बार फिर रजनीकांत फुल एक्शन में नजर आने वाले हैं।
बिग बॉस 18 में घरवालों के लिए उनके अपनों के खत आए, करणवीर को उनकी मां की चिट्ठी मिली, जिसे पढ़कर वो रोने लगे।
https://x.com/anusimplyy/status/1879245624006303914?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1879347374772179098%7Ctwgr%5Eb3fcd1386a8f60dcf4685acc9b4af578d880cffb%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fbigg-boss%2Fbigg-boss-18-karan-veer-mehra-cries-after-reading-his-mother-letter-fans-get-emotional-watch-promo-video-3056413%2F
रेसुल पूकुट्टी ने कहा है कि हिंदी सिनेमा ने महामारी के दौरान एक अस्थिर मॉडल बनाया और अब वे उसके परिणाम भुगत रहे हैं। रेसुल ने कहा कि हिंदी इंडस्ट्री महामारी के दौरान घबरा गई और अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफार्मों को बेचना शुरू कर दिया। और अब, लगभग पांच साल पहले शुरू की गई प्रथाओं के कारण, फिल्म का निर्माण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर निर्भर है। जबकि, दक्षिण भारतीय उद्योग के साथ ऐसा मामला नहीं है। “जब महामारी हुई, तो दक्षिण भारतीय उद्योग घबराया नहीं, जबकि हिंदी फिल्म उद्योग, वे घबरा गए और उन्होंने प्लेटफार्मों को सब कुछ बेच दिया। तो अब, उन्होंने जो किया है, उन्होंने पूरे उद्योग को दो प्लेटफार्मों की दया पर सीमित कर दिया है। अगर दोनों प्लेटफॉर्म फिल्म नहीं लेना चाहेंगे तो फिल्म नहीं बनेगी।
फिल्म ‘फतेह’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं, लेकिन इतने दिनों में अब तक तगड़ा कलेक्शन नहीं किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 9.30 करोड़ हुआ है।
कंगना रनौत की फिल्म बांग्लादेश में बैन हो गई है। इसका कारण भारत संग बांग्लादेश के बिगड़े संबंध है। जिसका असर अब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पड़ रहा है।