तमाम विवादों के बाद आखिरकार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हो रही है, मगर इसी बीच एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण भारत के साथ बांग्लादेश के बिगड़े संबंध है। दोनों देशों के बीच जो तनातनी चल रही है, इसका हर्जाना कंगना रनौत की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को भुगतना पड़ रहा है।

आजतक में छपी खबर के मुताबिक सूत्र से जानकारी में बताया कि बांग्लादेश में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है और इसे रोकने के पीछे का कारण बांग्लादेश और भारत के बिगड़े रिश्ते हैं। फिल्म को इसके कंटेंट के कारण नहीं सिर्फ देशों के बीच के तनाव के कारण बैन किया गया है।

बता दें कि फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान 1975 में भारत में लगी इमरेंजसी पर आधारित है। फिल्म में बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना, इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका को भी दिखाया गया है। बांग्लादेश के पिता कहलाए जाने वाले मुजीबुर्रहमान, जिनकी बांग्लादेशी उग्रवादियों ने हत्या की थी, उनके बारे में भी फिल्म में दिखाया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि इन चीजों के कारण भी फिल्म को बैन किया जा सकता है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत की इस फिल्म को लेकर पहले काफी विवाद हुए। कांग्रेस ने भी फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। इसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, इसके साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया है।

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम किरदार में हैं। उन्होंने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं, महिमा चौधरी पुपुल जयकर की भूमिका में हैं और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में हैं।