कार्तिक आर्यन इस वक्त आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मुंबई में हुए Screen Live के लेटेस्ट एडिशन में कार्तिक आर्यन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिल्मों, एक्टर्स और अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें की। इसके साथ ही सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर भी उन्होंने दुख जताया और कहा कि वो सैफ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करेंगे।
कार्तिक ने कहा, “यह डरावना है, यह दुखद है। यह हर किसी को परेशान कर सकता है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मुझे उम्मीद है कि वह रिकवर हो रहे हैं। मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करूंगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
इस इवेंट में कार्तिक आर्यन ने पैपराजी को लेकर भी की। उन्होंने कहा, “आज के सिनेरियो में, ऐसा नहीं है कि हम पैपराज़ी से छिप सकते हैं। वे जानते हैं कि हम कहां जा रहे हैं, और क्या कर रहे हैं। कुछ मामलों में, यह काफी ज्यादा हो जाता है, लेकिन यह जरूरी है कि हम समझें कि वे इसे अपना जीवन चलाने के लिए कर रहे हैं। वास्तव में, ये पापराज़ी, मीडिया और एक्टर्स के बीच की समझ है। इसका कोई हल नहीं है।”
एक्टर ने आगे कहा, “यह सब तब तक ठीक है जब तक यह लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं हो रहा है। हां, हमारे हर ठिकाने को जानना खतरनाक है, लेकिन हम जो शेयर करना चाहते हैं और जिसे हम निजी रखना चाहते हैं, उसके बीच एक लाइन है। अगर वो प्राइवेसी भंग होती है तो ये हैरानी वाली बात है। इसके बारे में आपको सोचना होगा, इसका जवाब हमारे पास नहीं है।”
बता दें कि कार्तिक ने अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी बात की और कहा कि जब इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से हुआ तो उनका क्या हाल था। कार्तिक ने कहा कि उनके दिल की धड़कन तेज हो गई थी, मगर जब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया तो उन्होंने चैन की सांस ली।