कार्तिक आर्यन ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब वो बॉलीवुड से अंजान थे। मगर अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर आज वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इसके बाद कार्तिक ने एक के बाद एक कई फिल्में की, जिनमें सबसे ज्यादा उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पसंद की गई। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसकी टक्कर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से हुई और इस बात को लेकर कार्तिक काफी परेशान भी हो गए थे, मगर जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करनी शुरू की तो उन्होंने चैन की सांस ली। Screen LIVE में एक्टर ने खुद इसके बारे में बताया।
स्क्रीन लाइव के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो इस बात से काफी परेशान थे कि दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। उन्होंने कहा, “हमें इस बात से राहत मिली की पिक्चर चल गई हमारी। हम एक्साइटेड तो थे लेकिन घबराए हुए भी थे क्योंकि एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही थीं। शुरुआत में, जब यह दिवाली पर सिंगल रिलीज थी तो हम स्ट्रेस फ्री थे।”
“यह एक एंटरटेनर फिल्म थी और हम जानते थे कि लोग इस फिल्म को एन्जॉय करेंगे। लेकिन अचानक जब दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली थीं तो दिल की धड़कनें बढ़ गईं। हर कोई घबरा गया था कि क्या होने वाला है। पहले दिन ऐसा लगा जैसे मेरी पहली फिल्म रिलीज हो रही हो। जब फिल्म चली, तो हमें राहत मिली कि हमारी 2.5 साल की मेहनत सफल हुई और कुछ नहीं।”
कार्तिक आर्यन ने खासकर त्योहारों पर बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के क्लै पर अपनी राय रखी, क्योंकि उनकी फिल्म और ‘सिंघम अगेन’ ऐसे ही मौके पर रिलीज हुई थी। उन्होंने कहा, “इन दोनों फिल्मों का जॉनर बहुत अलग थ। एक एक्शन फिल्म थी और दूसरी हॉरर कॉमेडी। मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह थी। यह फिल्म प्रेमियों के लिए एक वरदान था, लेकिन अगर यह एक आम शुक्रवार होता, तो शायद किसी एक फिल्म के लिए चीजें मुश्किल हो जातीं। दिवाली की छुट्टी होने के कारण पर्याप्त स्क्रीनें थीं और लोग फिल्में देखने के मूड में थे। मूड आनंद लेने का था और मुझे लगता है कि इसीलिए यह बैलेंस हो गया।”
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के महत्व पर चर्चा करते हुए, कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस बहुत जरूरी है। यह दिन के अंत में एक बिजनेस मॉडल है। आप चाहते हैं कि फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को मुनाफा हो। यदि आप एक फिल्म पर पैसा कमाते हैं, तो आप अपनी अगली फिल्म में अधिक पैसा लगा सकते हैं।” बता दें कि कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें…