सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं। इसी बीच पुलिस ने उनके घर के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। जिस नैनी ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा उसका बयान सामने आया है। उसने बताया कि क्या हुआ और कब कैसे हुआ। नैनी के मुताबिक आरोपी करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस आया था। जानिए नैनी ने घटना के बारे में क्या बताया।

Saif Ali Khan Stabbed Live Updates

जेह की नैनी फिलिप ने बताया कि उसने और दूसरी नैनी जुनू ने बुधवार की रात 11 बजे करीब जहांगीर को सुला दिया था और वो भी सोने चली गई थीं। फिलिप के मुताबिक रात करीब दो बजे अचानक आवाज आई और वो जाग गई। उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था और बाथरूम की लाइट जल रही थी, उसे लगा करीना अपने बेटे को देखने आईं। मगर उसे जब थोड़ा शक हुआ तो वो उठी और उसने देखा कि टोपी पहने एक आदमी की परछाई दिख रही है। फिर शख्स निकलकर बाथरूम से निकल कर जहांगीर के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था तो वो उठी और तुरंत उठकर उसके बिस्तर की ओर चली गई। करीना इस घटना से बेहद दुखी हैं, उन्होंने इस बारे में क्या कहा जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

मेड ने बताया कि जब उसने जेह के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति को देखा तो वो डर गई। उसने मेड को चाकू दिखाया तो उसने आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए और उसने 1 करोड़ की डिमांड की। कमरे से आ रही आवाज सुनकर एक और हाउस हेल्प वहां पहुंची और फिर सैफ अली खान आवाज सुनकर दौड़ते हुए आए।

उन्होंने देखा कि एक आदमी हाथ में लड़की और एक हेक्सा ब्लेड लिए हुए है।  ये देख सैफ ने पूछा कि ये कौन है और यहां पर क्या कर रहा है। जब सैफ का उससे सामना हुआ तो उसने सैफ पर हमला कर दिया और बार-बार उनपर वार किए जिसमें वो जख्मी हो गए। तभी वो दरवाजे से बाहर निकला और सीढ़ियों से नीचे भाग गया और सीसीटीवी में वो नीचे जाते हुए कैप्चर हो गया। संदिग्ध की तस्वीर देखें और उससे जुड़ी खबर पढ़ें। यहां क्लिक करें…

सैफ के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और उनके घर में ड्राइवर भी है, मगर उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? इसे लेकर कहा जा रहा है कि जब इब्राहिम वहां पहुंचे तो उन्होंने सैफ को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी समझा। वॉचमैन की मदद से उन्होंने एक ऑटो रिक्शा बुलाई और तुरंत अस्पताल के लिए निकल गए। कहा जा रहा है कि ऑटो इसलिए लिया गया क्योंकि सैफ को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी और अगर वो गाड़ी निकालने जाते या ड्राइवर को बुलाते तो इसमें काफी समय बर्बाद हो सकता था। इस मामले से जुड़े बड़े अपडेट के लिए इस क्लिक करें…

बता दें कि नैनी ने आरोपी को जेह के कमरे में करीब 2 बजे देखा था और वो 2:30 तक उनके घर में रहा। इस सैफ पर भी उसने हेक्सा ब्लेड से हमला किया। इसके बाद आरोपी भागा और जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें 2 बजकर 33 मिनट और 58 सेकंड पर वो सीढ़ियों से नीचे जाते हुए दिख रहा है।