‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुके फेमस टीवी एक्टर अंकित गुप्ता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई कि उनका और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया। हालांकि, इनमें से किसी ने भी इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात नहीं की। अब अंकित फिर लाइमलाइट में हैं और इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह प्रियंका नहीं, बल्कि उनकी नई कार है।
दरअसल, अंकित गुप्ता ने लग्जरी गाड़ी खरीदी है, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिस कार को उन्होंने अपने कलेक्शन में शामिल किया है, चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सी गाड़ी है और उसकी कीमत कितनी है।
‘डर लगे तो बोल या अली मदद…’, जब महेश भट्ट की मां ने उनसे कही थी ये बात, बोले- हम सच को छिपाते थे…
एक्टर अंकित गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह वाइट कलर की रेंज रोवर कार के बोनट को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने वाइट शर्ट और डेनिम जींस पहन रखी है। इसी के साथ अंकित ने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है। मैं तहे दिल से उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरी मदद की। मेरे फैंस, दोस्त और परिवार के लोग।”
अंकित गुप्ता के इस पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स रिएक्ट करते हुए उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। मोहित कपूर ने लिखा, “बधाई हो भाई।” करण ग्रोवर ने लिखा कि तुम पर गर्व है भाई, अच्छी कमाई, अच्छी हकदारी, अच्छा काम। बता दें कि अंकित ने कुछ तस्वीरें स्टोरी में भी शेयर की, जिसमें देखने को मिला कि करण ग्रोवर और अभिषेक कुमार भी उनकी गाड़ी के साथ पोज देते हुए नजर आए। हालांकि, अंकित की इस पोस्ट पर प्रियंका चाहर चौधरी ने ना ही कोई कमेंट किया, न ही इस पोस्ट को लाइक किया।
वहीं, अंकित गुप्ता की इस गाड़ी की कीमत की बात करें, तो यह लगभग 2.4 करोड़ की है। इससे पहले ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुके ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी रेंज रोवर को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया था। बता दें कि अंकित ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने रद्द किया अपना यूके दौरा, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान