Bigg Boss 18 Grand Finale: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है और हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि इस बार कौन इस शो का विनर बनने वाला है। यहां तक कि लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जिताने के लिए वोट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और इस दौरान घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स भी एक बार फिर स्टेज पर दिखाई देने वाले हैं।

अब खबर आ रही है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में आए दिग्विजय राठी इस बार शो के फिनाले का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं और साथ ही इसकी वजह का भी खुलासा हुआ है। चलिए जानते हैं कि क्यों वह सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।

TV Adda: ‘खुद शो छोड़ दिया और…’, असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के ‘तारक मेहता…’ छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी बीवी-बच्चों को…

दरअसल, एनबीटी की खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि बिग बॉस के फिनाले वाले दिन दिग्विजय राठी इस दौरान विदेश में रहेंगे। एक्स कंटेस्टेंट ने मीडिया से कहा कि उन्हें फिनाले की डेट पता नहीं थी और वो पहले से ही अपना वर्क कमिटमेंट कर चुके थे। इसलिए वो सलमान खान के शो के फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

बता दें कि दिग्विजय राठी और कशिश कपूर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे। इसके बाद घर में उनका अच्छा गेम देखने को मिला। कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ दिग्विजय की दोस्ती हुई, तो कुछ के साथ लड़ाई भी हुई। लास्ट में घर वालों की वजह से कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए थे। उनकी एविक्शन पर काफी बवाल भी मचा था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें सलमान के साथ स्टेज पर बुलाया। यहां तक कि होस्ट ने भी कई कंटेस्टेंट्स को दिग्विजय को बाहर करने के लिए और उन्हें सपोर्ट न करने के लिए लताड़ लगाई थी।

अब शो में आखिरी वीकेंड का वार देखने को मिला है, जिसमें सलमान खान के साथ स्टेज पर ‘आजाद’ की कास्ट यानी राशा थडानी, अमन देवगन कई लोग नजर आए। इसके अलावा इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर भी इसका हिस्सा बने। इस खबर को देखने के लिए यहां क्लिक करें।