Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ जल्द ही खत्म होने वाला है। कुछ दिनों में ही दर्शकों को इसका ग्रैंड फिनाले देखने को मिलने वाला है, जिसके बाद शो को उसका विनर मिल जाएगा। इस विवादित शो में अब 7 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, जो विनर बनने की रेस में दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच फिनाले से पहले ‘बिग बॉस’ का आखिरी वीकेंड का वार देखने को मिला। शो में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, तो कुछ को समझाया।

सिर्फ इतना ही नहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में ‘आजाद’ की टीम और इंडियन क्रिकेटर भी शो का हिस्सा बने। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल भी होस्ट के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने घर में क्रिकेट भी खेला, जिसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की पहली जनरेशन का भी हिस्सा थे ‘बी नानू’, अक्षरा-नैतिक संग यूं दिखी थी उनकी झलक

जियो सिनेमा ने ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह एंट्री लेते हुए नजर आते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि पंजाब किंग्स के सुपरस्टार्स करेंगे एंटरटेनमेंट की बाउंड्री पार। फिर शशांक शो के होस्ट सलमान खान से कहते हैं कि ‘ओ-ओ जाने-जाना’ आपकी बॉडी आज भी मेरे लिए आप इन्स्पिरेशन हो। फिर सलमान मस्ती करते हुए युजवेंद्र से कहते हैं कि आप मेरी मेरी तारीफ करोगे।

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

इसके जवाब में क्रिकेटर कहते हैं कि बॉडी की तारीफ मैं नहीं कर सकता। ये सुनने के बाद सब हंसने लग जाते हैं। फिर ‘बिग बॉस’ के घर में क्रिकेट का मैच होता है, जिसमें श्रेयस की टीम में विवियन और रजत होते हैं और युजवेंद्र की टीम में शशांक और करण होते हैं। टीम बंटने के बाद मैच शुरू होता है, जहां अविनाश, नवजोत सिंह सिद्धू की तरह कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

इनके बाद शो में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के कंटेस्टेंट कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी आएंगे, जो सलमान खान के साथ मिलकर मस्ती करते हैं। कृष्णा कहते हैं कि मिलिए मेरे शेरा से, जैसे शेरा किसी को आपके पास नहीं आने देता, वैसे ही ये किसी को मेरे पास नहीं आने देती। इसके बाद कश्मीरा कहती हैं कि जिसे नसीरुद्दीन शाह ने भाव नहीं दिया, उसे कश्मीरा शाह ने अपना हाथ दे दिया। वहीं, इस हफ्ते दो एविक्शन देखने को मिले हैं। श्रुतिका अर्जुन के बाद कौन घर से बाहर हुआ है, ये जानने के लिए यहां पढ़ें।