Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ का खिताब टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है। 22 कंटेस्टेंट्स को हारते हुए उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी पर कब्जा किया। हालांकि, उनके विनर बनने के बाद आम लोगों के साथ-साथ कुछ कंटेस्टेंट्स भी निराश दिखाई दिए, जो उनके शो जीतने से खुश नहीं थे। अब इस पर विनर ने अपना रिएक्शन दिया है। शो जीतने के बाद पहली बार करणवीर पैप्स के सामने आए और अब उनका वो वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का विनर बनने के बाद इस शो में भाग लिया, जहां उनका अच्छा गेम देखने को मिला। शिल्पा, चुम जैसे कई कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ती हुई, तो अविनाश समेत कुछ के साथ झगड़े भी देखने को मिले। वहीं, जब उन्होंने शो का विनर घोषित किया तो कुछ लोग निराश हो गए। उन्होंने आरोप लगाए कि शो स्क्रिप्टेड है, रजत या विवियन को विनर होना चाहिए था। अब इस पर एक्टर ने क्या कहा है चलिए जानते हैं।

TV Adda: ‘तुम हिंदू हो या मुस्लिम’ ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को घर मिलने में हो रही परेशानी, लोग पूछ रहे जाति-धर्म

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस 18’ विनर करणवीर मेहरा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैप्स से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में विरल ने एक्टर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाहें फैलाते हुए सबसे पहले शाहरुख खान का आइकोनिक पोज करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आप लाफ्टर शेफ में नजर आ सकते हो। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल आ सकता हूं।

करण ने आगे कहा कि मैं तो इंतजार कर रहा हूं मुझे बुलाए। इसके बाद किसी ने उनसे सवाल किया कि कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स थे, जो नाराज दिख रहे थे खुश नहीं दिख रहे थे। इसके जवाब में विनर ने कहा कि जलने दो जलने वालों को। बता दें कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें एल्विश यादव के साथ भी देखा गया था। हालांकि, शो में एल्विश, रजत दलाल को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए थे।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक तरफ शो का खिताब जहां करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया, वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर उभरे। इसका अलावा रजत दलाल तीसरे नंबर पर रहे और अविनाश ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई। वहीं, चुम दरांग टॉप 5 में आकर बाहर हो गई।

Saif Ali Khan: ‘5 दिन में इतने फिट कैसे…’, सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने के बाद संजय निरुपम ने उठाए सवाल