Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो गया है, लेकिन इसके विनर और अन्य कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में टीवी एक्टर और इस सीजन के विजेता करण यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर के साथ मिलकर काफी मस्ती और मजाक किया। इस दौरान करण ने बताया कि उन्हें रजत दलाल और विवियन डीसेना से ज्यादा वोट कैसे मिले।
एल्विश यादव के फोडकास्ट में करणवीर मेहरा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। वहीं, जब होस्ट ने पूछा कि मुझे एक बात बताओ उधर विवियन के सपोर्ट में 1000 वोटर है, रजत के सपोर्ट में 1000 वोटर है और करणवीर को भी सपोर्ट था लेकिन आप कैसे ले गए ट्रॉफी। क्या लगता है आपको किसने वोट किया है, पाकिस्तान से वोट आए हैं आपको। इसके जवाब में विनर ने कहा कि नहीं-नहीं जब असल में वोटिंग होती हैं न तो सुनने में आता था कि जाकर दे देते हैं पैसे और कहते हैं कि इन्हें वोट करना।
Laughter Chefs Season 2: नए सीजन के साथ फिर शुरू हो रहा है ‘लाफ्टर शेफ्स’, जानें कब और कहां देखें एल्विश यादव-मन्नारा चोपड़ा स्टारर शो
उस समय मैं सोचता था कि अगर मुझे कोई ऑफर करेगा न, तो वोट तो उसी को करूंगा जो पसंद है, लेकिन पैसे भी ले लूंगा। तो ऐसा तो नहीं हुआ कि रजत और विवियन वालों ने पैसे तो ले लिए, लेकिन सोचा कि खेल तो ये सही रहा है वोट इसको दे देंगे हम। इसके बाद करण, एल्विश से कहते हैं तुम इस पर इन्क्वारी बैठाओ और सबके फोन देखो।
एल्विश यादव ने कहा कि सब कहते हैं आप बहुत खाते हो, क्या यही वजह है आपके तलाक की आपकी बीवियां खाना बना-बना के तंग हो गई। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि वहां भी मैं ही बना रहा था और बनाकर भी बना ही जाते हैं लोग मुझे। फिर यूट्यूबर ने कहा कि दोनों में से ज्यादा तंग किससे हुए आप। इस पर करण कहते हैं कि मैंने उन्हें बहुत तंग किया और मैं माफी मांग रहा हूं। अब वो दोनों खुश है और मैं चाहता हूं मैं भी खुश रहूं। अगर उन दोनों में से कोई भी शो में आता, तो निकल लेता। अच्छा किया कलर्स ने बचा लिया मुझे।
Bigg Boss 18: ‘जलने वाले जलते रहेंगे’, ‘बिग बॉस’ विनर करणवीर मेहरा ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, कॉपी किया शाहरुख खान का पोज