Rozlyn Khan On Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने बीते साल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह शेयर किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। वहीं, ‘गृहलक्ष्मी’ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस रोजलिन खान ने ‘अक्षरा’ पर कई आरोप लगाए हैं। बता दें कि रोजलिन भी ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 4 की सर्वाइवर रह चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए हिना को लेकर काफी कुछ कहा है।

रोजलिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हेलो दोस्तों, ये हिना खान पर मेरा दूसरा वीडियो है। हालांकि, पहले वीडियो में मैंने हिना खान को सपोर्ट किया था, जिस समय लोग ये कह रहे थे कि एक्ट्रेस कैंसर का इस्तेमाल कर रही हैं, नौटंकी कर रही हैं। क्योंकि उसे कुछ दिनों पहले ही एक देवी जी हैं, जिन्हें सर्वाइकल कैंसर हुआ हमारी फिल्म इंडस्ट्री की और उन्हें सर्वाइकल कैंसर से उनकी डेथ भी हो गई एक दिन में और फिर वो वापस प्रकट भी हो गईं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि तो लोग तैयार थे कि अब कैंसर को बहुत ही अच्छी तरह से पब्लिसिटी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और वो किया भी गया। हिना खान ने उसे पूरी-पूरी तरह इस्तेमाल किया। ठीक है कि उसे कैंसर आया है, लेकिन मुझे नहीं लगता की वो किसी स्टेज 3 से गुजर रही हैं। वो इंटरनेशनल ट्रेवल कर रही हैं। कीमो करवाने के बाद होटल में खाना खा रही हैं।

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो में काफी अन्य आरोप भी लगाए। लाइमलाइट की भूख आपको कहीं भी ले जा सकती है, मैंने सुना है और यह कुछ तथाकथित सेलेब्स द्वारा साबित किया गया है। आपकी नई रिलीज के इर्द-गिर्द चीजें काफी अच्छी तरह से प्लान की गई थीं, बधाई हो हिना खान। मुझे खेद है कि आपकी पीआर एक्टिविटी से आपको कोई सहानुभूति नहीं मिल रही है, क्योंकि आप अपने इलाज के दौरान बहुत अधिक दिखावा कर रहे थे, अगली बार ऐसी पीआर एक्टिविटी के लिए शुभकामनाएं।