‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो के अलावा अब एक और शो है, जो पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो का नाम ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ है, जिसमें छोटे पर्दे के कई जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया और अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई। अब यह शो धीरे-धीरे करके अपने फिनाले की तरह बढ़ रहा है और जल्द ही इसको इसका विनर भी मिल जाएगा। हालांकि, विनर का नाम सामने आने से पहले अब इसके पहले दो फाइनलिस्ट का नाम सामने आ चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो दो कंटेस्टेंट्स।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार जज कर रहे हैं। अब इसके हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि शो में जज ने कंटेस्टेंट्स को विदेशी स्ट्रीट फूड का चैलेंज दिया था। फिर इस चैलेंज के लिए कंटेस्टेंट्स की दो-दो की जोड़ी बनाई गई। इसमें गौरव खन्ना-तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली- फैजल शेख की जोड़ी बनी, जबकि अर्चना गौतम-राजीव अदातिया की जोड़ी बनाई गई।
‘पहले से ही प्लान्ड होता है’, टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के ‘स्क्रिप्टेड’ होने को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेल जज…
अपने चैलेंज को पूरा करने के लिए गौरव-तेजस्वी ने इंडोनेशिया का स्ट्रीट फूड बनाया। वहीं, निक्की-फैजू ने डच स्ट्रीट फूड बनाया, तो अर्चना-राजीव ने ब्रिटिश फूड बनाया। जब सबने अपना चैलेंज पूरा किया तो तेजस्वी-गौरव और अर्चना-राजीव की टीम को 26-26 पॉइंट मिले। वहीं, फैसल-निक्की को 27 प्वाइंट मिले। लास्ट में गेम बदलने के लिए जज ने तुर्क का इक्का फेंका और अपने गोल्ड कॉइन निकाल कर पासा पलट दिया।
जज के एक गोल्ड कॉइन का मतलब 10 नंबर थे। ऐसे में विकास ने तेजस्वी और गौरव कॉइन दिया, जबकि फराह ने राजीव और अर्चना को सपोर्ट किया। आखिर में रणवीर ने भी गौरव-तेजस्वी को कॉइन दिया और ऐसे वो दोनों इस शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए। बाकी के चार कंटेस्टेंट्स निक्की, राजीव, फैजल और अर्चना खतरे में आ गए हैं।
पिछले काफी समय से यह चल रहा है कि इस शो के विनर का नाम पहले ही बाहर आ चुका है। इस बार शो का खिताब गौरव खन्ना अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा होगा या नहीं इसके लिए तो कंटेस्टेंट्स को इंतजार करना होगा।
‘भाई की पढ़ाई छूट गई’, रिया चक्रवर्ती की दोस्त निधि हीरानंदानी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया कैसे बदल गई थी एक्ट्रेस की लाइफ