Nyrraa M Banerji Interview: साउथ फिल्मों से लेकर टीवी शो तक में काम कर चुकी नायरा बनर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘पिशचिनी’, ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे कई फेमस शो में काम किया और इंडस्ट्री में नाम बनाया। इसके साथ ही उन्हें ‘वन नाईट स्टैंड’ और हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘चेकमेट’ में भी देखा गया था। इस बार नायरा ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा भी बनी थीं, लेकिन वह 22 दिन बाद ही शो से बाहर हो गईं। ऐसे में अब उन्होंने जनसत्ता के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की हैं।

अभी आपकी न्यू सीरीज आई है ‘चेकमेट’ जिसमें आपने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। क्या इस सीरीज से जुड़ा कोई किस्सा या सीन जो आप शेयर करना चाहो।

किस्से तो बहुत ही क्रेजी हैं और ये बहुत ही हाई एनर्जी शो रहा है ये। इस शो में मैं सीरियल किलर हूं या फिर फस्ट हाफ में बहुत ही प्यारी वाइफ हूं। मैं एक अच्छी पत्नी की तरह चीजें कर रही हूं, लेकिन मेरा नसीब खराब था कि मुझे गलत लोग ही आसपास मिलते हैं, ये सब मुझे सीरियल किलिंग की तरफ भेजता है। ये बहुत एक्साटिंग रोल था, मैंने पहले इतना खतरनाक रोल नहीं किया और इस रोल को करने बहुत मजा आया।

TV Adda: ’10 मिनट पहले ही…’, पहली बार कैंसर के बारे में पता चला तो कैसा था हिना खान रिएक्शन, बोलीं- ‘घर में मीठा आया…’

इससे पहले आपकी ‘वन नाइट स्टैंड’ आई थी, जिसमें भी आपने काफी बॉल्ड सीन दिए थे और इसका एक किस्सा भी सुना था कि आपने सेट पर एल्कोहल भी लिया था।

वो पहली बार था कि जब मैंने थोड़े इंटीमेट सीन किए थे और उसके लिए मैंने थोड़ा सा एल्कोहल लिया था, क्योंकि मैं उस समय काफी शाय थी। अब मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं और जानती हूं कि ऐसा होता है। मैं कोशिश करती हूं कि सीन को अवोइड किया जा सके, लेकिन अगर जरुरी है जैसे ‘चेकमेट’ में बहुत ही बदतमीज हसबैंड था और अगर वह अचानक से मुझे प्यार दिखा रहा है, जैसे मेंटल लव, इमोशनल लव जिसके बाद लगे कि ओह मेरा पति मेरे पास वापस आ रहा है। तो वो सीन जरुरी है, जहां पर जरुरी नहीं होता वहां मैं मना कर देती हूं कि मुझे नहीं करना।

चेकमेट की स्टार कास्ट के साथ आपका कैसा बॉन्ड रहा?

बहुत ही अच्छा रहा… शालिन मल्होत्रा इस सीजन में हैं और उनके साथ काम करना काफी कंफर्टेबल रहा उनके साथ गिव न टेक बहुत अच्छा हो रहा था। रोहित खंडेलवाल न्यू एक्टर हैं, जो सीखना चाहते हैं। ऐसा नहीं था कि मैं सीनियर एक्टर के साथ कैसे रहूंगा। बहुत अच्छे थे।

टीवी पर आप कब वापसी कर रहे हैं या क्या आपका नया आने वाला है?

हां, जनवरी के आखिर में कुछ देखने को मिल सकता है। मैं काफी समय से डेली सोप नहीं कर रही हूं, क्योंकि मैं अन्य वेब सीरीज और रियलिटी शो में व्यस्त थी। मैं एक प्ले कर रही हूं, जो मेरी लाइफ का पहला प्ले है। उसमें काफी अच्छे-अच्छे एक्टर्स हैं, जो पहले कई प्ले कर चुके हैं और एक नेटफ्लिक्स की सीरीज रिलीज हो रही है।

TV Adda: तलाक की अफवाहों के बीच ‘बिग बॉस 18’ में दिखाई देंगे युजवेंद्र चहल, टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना ने दिया चुम दरांग को धक्का

आपने बिग बॉस किया और उसमें 400 जोड़ी कपड़े लेकर गईं और 22 ही दिनों में बाहर हो गई… क्या आपको लगता है कि आपसे कहीं चुक हुई?

असल में मैं अपने आप को बहुत ही लकी मानती हूं कि जहां पर कहते हैं कि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद लोगों को बहुत थैरेपी लेनी पड़ती है, मुझे लगता है कि अगर में जल्दी नहीं निकलती तो ये प्ले और बाकी चीजें नहीं कर पाती, क्योंकि मैं वैसी टाइप की इंसान हूं नहीं, मुझे शोर शराबा, चिल्लाना, झगड़ा करना आदि पसंद नहीं है। मैं काफी इनवोल्व हुई थी, बस मेरा सभी चीजों को देखने का स्टाइल अलग था। मैं नेगोशिएट करती थी मैं बाते करके सॉल्व करती थी। मैं चिल्लाती नहीं थी तो शायद पब्लिक को कुछ और पसंद है।

जैसा आपने बोला पब्लिक को कुछ और पसंद है क्या आपको लगता है कि अगर आपका कोई रोमांटिक पेयर बनता या ऐसा कुछ दिखता तो शायद आप ज्यादा दिनों तक रहते?

इसके जवाब में नायरा ने कहा कि वो मुझे नहीं पता कि शो का फॉर्मेट क्या है। मैंने ‘बिग बॉस’ लाइफ में पहले देखा नहीं है। मुझे पता नहीं क्या जरूरत होती है। बहुत लोगों ने मुझे बाहर निकलने के बाद बोला कि नायरा तुम्हारे सीन काटे जाते थे कुछ नहीं दिखाते थे, जबकि मैं बहुत-बहुत एक्टिव होती थी घर पर आप किसी से भी पुछ लो जब कोई बाहर आएगा या आ चुका है, लेकिन जैसे लोगों को हंगामा चाहिए, झगड़े चाहिए और चीजें चाहिए, मैं वैसी इंसान नहीं हूं, तो शायद वो सब दिखाया नहीं गया था। मतबल मेरा दूसरा साइड दिखाया नहीं गया था, क्योंकि पब्लिक को ही शायद टॉक्सिसिटी बहुत पसंद है।

अभी आप ‘बिग बॉस’ को फॉलो कर रही हैं और उन 17 कंटेस्टेंट में से आपका सबसे अच्छा बॉन्ड किसके साथ था और वो कौन सा कंटेस्टेंट है जो घर से बाहर आ जाए तो कभी नहीं मिलेंगी?

बिलकुल फॉलो नहीं कर रही। मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हूं, मैं काम कर रही हूं, मैं अपना घर सेट कर रही हूं। मिलने की बात रही तो मुझे ऐसा कोई फर्क नहीं पड़ता उनका क्या स्टेट ऑफ माइंड है क्या वो मुझसे कनेक्टेड थे, क्या वो घर से बाहर आकर मुझसे मिलेंग की नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन मेरी श्रुतिका के साथ दोस्ती अच्छी है मैं उससे जरूर मिलूंगी, विविन का देखते हैं, अविनाश का देखते हैं उनका मुझे नहीं पता। शहजाद अच्छा दोस्त है, आरफीन अच्छे दोस्त हैं। मुस्कान और बग्गा भाई के साथ में चिल कर चुकी हूं। इन लोगों के साथ मेरी मोटा-मोटी दोस्ती है।

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले ‘बिग बॉस’ में हुआ मिड वीक एविक्शन, विनर का दावेदार ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर, नाम सुन लगेगा जोर का झटका

मैंने एक लाइन बोली थी कि विवियन सिंगल होते तो मैं उस पर जरूर लाइन मारती? आपकी रियल लाइफ में कोई ऐसा जिसके साथ आप फ्यूचर प्लान कर रहे हो?

अरे वो मस्ती में बोला था, उसको सिरियस मत लो। नहीं, ‘बिग बॉस’ घर में जब आपको पता है कि आपको 3 महीने घर के अंदर रहना है अगर आप टिकते हो तो, क्योंकि विवियन की पर्सनालिटी मैंने देखी है कि काफी सिमिलर है, वो भी चिल्लाता नहीं है वो भी फालतू का तमाशा नहीं करते। हम दोनों काफी सिमिलर पर्सनालिटी हैं, तो मुझे लगता है कि अगर वो सिंगल होते तो हम दोनों की दोस्ती गहरी हो सकती थी। मैं वैसे भी मैरिड लोगों से थोड़ा दूर ही रहती हूं, मैं दोस्ती भी नहीं करती। मैंने उस हिसाब से बोला था।

रियल लाइफ में नायरा सिंगल है या कमिटेड हैं?

सिंगल हूं यार, सिंगल चल रही हूं मैं, मुझे तो शादी करनी है। आज-कल के लड़के बड़े कमिटमेंट फॉगिक होते हैं, तो कब ऐसी न्यूज मिलने वाली है कि नायरा बनर्जी शादी करने वाली हैं। अरे यार न्यूज व्यूज कुछ नहीं दूंगी, जब होगी तो डायरेक्ट करूंगी, क्योंकि मैं बोल रही हूं ना आजकल के लड़के बहुत कमिटमेंट फॉगिक होते हैं। उनको कभी मन करता है कभी नहीं करता, तो ऐसा कोई इंसान होता जो सेटल होना चाहता है तो मैं तुरंत सेटल कर लूंगी, अनाउंसमेंट बाद में करूंगी।

‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन होना चाहिए?

देखो जिस तरह से विवियन को पुश किया जा रहा है उसके होने के चांस अच्छे हैं। करण के चांस अच्छे हैं और अगर अविनाश लास्ट में हीरो बनकर निकलता है तो अविनाश के चांस अच्छे हैं।

आपने एल्विश के साथ में पॉडकास्ट किया, जहां आपने एक दूसरे को काफी रॉस्ट किया। कहीं ऐसा था कि ये बोलना है या ये नहीं बोलना, जो कंट्रोवर्सियल हो जाए।

उधर नया-नया जोश था जहां वहां मुझे बोला गया था ये पॉडकास्ट नहीं है ये फॉडकास्ट है। मुझे पसंद नहीं है लोगों के बारे में खराब चीजें बोलना। उन्होंने तो जूते मारो, थूक मारो, जूते-चप्पल मारो। मैंने बोला भइया कालिख पोत देती हूं छोटा-छोटा इससे ज्यादा नहीं बोल सकती, जो मेरे नेचर में नहीं है उसके लिए आप जबरदस्ती नहीं कर सकते। एल्विश के साथ दोस्ती है या नहीं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि दोस्ती तो है मैंने भी उसकी बहुत खीची हैं।

2025 में नायरा अपने साथ आगे क्या लेकर जाना चाहती हैं?

मैं सिंगल हूं, अब मैं 2025 में जा रही हूं और चाहती हूं कि मैं डबल हो जाऊं, सब कुछ मेरा नया तो 2024 में मेरा सारा पुराना किस्सा खत्म। 2025 में मैं नई हूं मेरे फोन नए हैं मेरा घर नया है मेरा लड़का नया होगा… सब कुछ नया नवेला एकदम न्यू।

TV Adda: किसिंग सीन पर बोले ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम राम कपूर तो भड़कीं एकता कपूर ने दी चुप रहने की सलाह, कहा- ‘चुप्पी में इज्जत है’