ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह काम के साथ-साथ अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस का एक वीडियो देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी हैं और अब वह दूसरे ट्रीटमेंट पर हैं। अब इसी बीच ‘गृह लक्ष्मी’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

इस पोस्ट के साथ ही हिना खान ने एक खास नोट भी लिखा है और अपना दर्द लोगों के साथ शेयर किया है। साथ ही उनसे दुआ करने के लिए कहा है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या लिखा है।

Chhaava Box Office Day 15: 400 करोड़ क्लब शामिल हुई ‘छावा’, विक्की कौशल की फिल्म ने शुक्रवार को किया इतना कलेक्शन

हिना खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि लेवल अप। एक दिन में एक बार, चलते रहना बहुत मुश्किल है, खास तौर पर एक बड़ी सर्जरी के बाद, लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं, क्योंकि वह एक हसलर है। यह बहुत कठिन काम है, दुआ प्लीज।

पोस्ट देखने के बाद हिना खान के फैंस भी इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शेर खान। वहीं, दूसरे ने लिखा कि बहादुर लड़की। एक यूजर ने लिखा कि स्ट्रांग गर्ल।

A post shared by ???? ???? (@realhinakhan)

एक्ट्रेस को हाल ही में बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस दौरान वो जब अवॉर्ड लेकर बाहर आईं, तो उन्होंने पैपराजी से भी बात की। पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस अपना हेल्थ अपडेट दिया। हिना ने शेयर किया कि उनकी कीमोथेरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं और अब वो दूसरे ट्रीटमेंट पर हैं। उनकी इम्युनो थेरेपी चल रही है। बता दें कि इम्युनो थेरेपी के दौरान बॉडी के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाया जाता है।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिखाई दी थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि जब इंडिया का ओजी सुपरमैन आपकी ताकत और सफर की तारीफ करता है और आपको आशीर्वाद देता है। मुझे वीडियो कॉल करने के लिए धन्यवाद, धरम अंकल। मैं जल्द ही आपसे मिलने आउंगी। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।

Bollywood News LIVE Updates: कैसा रहा ‘क्रेजी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन, पूनम पांडे ने बताया क्यों नहीं की पुलिस कंप्लेंट