Kaun Banega Crorepati 16: टीवी के फेमस क्विज शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लोगों को काफी पसंद आता है और अभी तक इस शो के 15 सीजन आ चुके हैं और 16वां सीजन चल रहा है, जिसे हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। केबीसी 16 में कई लोगों ने हॉट सीट पर बैठकर गेम खेला और पूछे गए सवालों के सही जवाब दिए। साथ ही अच्छी खासी इनामी राशि भी अपने नाम की। अब शो में कॉमेडियन समय रैना, भुवन बाम और तन्मय भट्ट हॉट सीट पर दिखाई दिए।
तीनों ने मिलकर अमिताभ बच्चन के साथ काफी मस्ती की, जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। अब समय रैना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिग बी के साथ मस्ती-मजाक कर रहे हैं।
‘असली गिद्ध यही लोग हैं’, महाकुंभ में लापता हुए लोग तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- कहां छिपे हैं?
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं यहां पर एक ही कारण से आया हूं और वो वजह ये है कि आपने मेरा एक भी काम नहीं देखा है। ये सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं। फिर समय कहते हैं कि अगर आपने मेरा काम देख लिया होता, तो आज लाइफलाइन सोनी वालों को लगी होती। इसके बाद समय कहते हैं कि 50-50 कर सकते हैं क्या। इस पर बिग बी कहते हैं कि इसमें 50-50 का ऑप्शन है ही नहीं।
A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)
इस पर समय रैना कहते हैं कि नहीं-नहीं सर आप हमें जवाब बता दीजिए, हम रकम 50-50 कर लेंगे। इसके बाद कॉमेडियन कहते हैं कि सर हम आज कैसे रहे हैं। इसके जवाब में बिग बी कहते हैं कि बहुत जबरदस्त लग रहे हैं। ये सुनने के बाद समय कहते हैं सही जवाब। फिर सब हंसने लग जाते हैं। समय बताते हैं कि मैं बचपन में केबीसी देखता था पापा के साथ, तो मैं कहता था कि मैं भी अप्लाई कर दूं क्या। इस पर वह कहते थे कि केबीसी जाना कोई मजाक की बात नहीं है। फिर समय अपने पापा की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि पापा देखो मजाक करते-करते केबीसी आ गए।
फिर अमिताभ बच्चन एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि एक देवी जी आई थीं यहां कंटेस्टेंट बनकर, तो हमने उन्हें कहा कि बधाई हो आपको हम आपके परिवार को खाने के लिए घर बुलाएंगे। इसके बाद एक्टर कहते हैं कि 35 लोग हैं उनके परिवार में और यह सुनकर फिर सब हंसने लग जाते हैं। इस पर समय कहते हैं कि आप थोड़ा सा खाना रख देते और कहते कि फर्स्ट टेस्ट फिंगर फर्स्ट।
मेरे बस में नहीं मेरा मन… गाते-गाते उदित नारायण ने लाइव शो में कई लड़कियों को कर लिया किस, एक को किया Lip Kiss तो भड़के लोग