Kushal Tandon On Karanveer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ विनर करणवीर मेहरा इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी। हालांकि, उनकी वो कविता लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इस कविता में उन्होंने कहा था कि ‘बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा, नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धारों का क्या होगा? शिव की की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है। पंडित भी पियें, मौला भी पिएं, तो पानी का मजहब क्या होगा? अब उनकी इस कविता और उनके एक इंटरव्यू का वीडियो टीवी के जाने-माने एक्टर कुशाल टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही इसके लिए उनकी आलोचना करते हुए तंज भी कसा है।
‘पाकिस्तान जाने के लिए…’, पहलगाम हमले पर शोएब इब्राहिम ने सरकार से की ये मांग, यूजर्स ने किया था खूब ट्रोल
कुशाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर करणवीर मेहरा की इस कविता की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। इसके साथ ही एक और वीडियो भी दिखाया है, जो करणवीर मेहरा के इंटरव्यू का है। इसमें करणवीर से पूछा गया कि कुछ आपके पाकिस्तानी फैंस के लिए। इस पर ‘बिग बॉस 18’ विनर कहते हैं कि “थैंक्यू सो मच, आप लोगों ने इतना प्यार दिया है। मैं तो खुद पाकिस्तान से हूं, क्योंकि मेरे दादा पेशावर से हैं, मेरी दादी अमृतसर से हैं और मेरी नानी की साइड लालपुर के हैं, तो हम सब साथ ही थे।”
करणवीर मेहरा की ये कविता और खुद को पाकिस्तान से बताना कुशाल को पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “अरे भाई, इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान की टिकट करवाओ।”
करणवीर मेहरा की उस कविता पर लोगों ने भी उन्हें ट्रोल किया था। एक यूजर ने लिखा, “अब पता चला कि ये बिग बॉस कैसे जीत गया।” दूसरे ने लिखा, “जब तेरे जैसा गद्दार हो इस देश में तो हमें आतंकियों की क्या जरूरत है। ये सॉफ्ट गेम खेलना बंद कर दे।”
अब करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा, “आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी नहीं हो जाएगी, आखिरी व्यक्ति की भी एक आंख होगी और हम सभी जानते हैं कि वह आखिरी व्यक्ति कौन हो सकता है, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या आप नफरत की जंजीर को तोड़ना चाहेंगे और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहेंगे? मेरी कविता का यही मतलब था।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसके वे हकदार हैं। हम डरे हुए नहीं हैं। हम भयभीत नहीं हैं।”
‘उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना… F*** You’ Kesari 2 के डायलॉग के साथ अक्षय कुमार ने पहलगाम अटैक पर निकाला गुस्सा