इंडस्ट्री में आए दिन कास्टिंग काउच से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में चाहत खन्ना ने एक इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोली थी और अब फेमस टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ‘इश्कबाज’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नवीना ने बताया कि कैसे साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और फिर अपने कपड़े उतार कर बिकिनी में बैठने के लिए कहा।
हाल ही में सुभोजीत घोष के साथ उनके चैनल पर नवीना बोले ने इस बारे में खुलकर बात की। नवीना ने कहा, “एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने लाइफ में कभी नहीं मिलना चाहती, उसका नाम साजिद खान था। वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ गया और महिलाओं का अपमान करने में तो उसने हद ही कर दी थी।
‘तुम्हारा चेहरा और शरीर…’, कास्टिंग डायरेक्टर्स ने नायरा बनर्जी से कही थी ऐसी बात, बोलीं- यह नहीं करना…
एक्ट्रेस ने कहा, “जब उसका फोन आया तो मैं बहुत उत्साहित थी और फिर उसने मुझे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठती, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेबल हो। ये मैं 2004-2006 की बात कर रही हूं, जब मैंने ग्लैडरैग्स किया था। उस समय वह ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे।”
इसके आगे नवीना ने बताया कि साजिद खान के साथ ये मीटिंग उनके ऑफिस में नहीं उनके घर पर थी। उन्होंने कहा कि राहत की बात ये थी कि वो अपने साथ किसी को लेकर गई थी, जो उनके घर में नीचे उनका इंतजार कर रहा था। इस दौरान नवीना ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब देना है, तो उन्होंने कहा कि क्यों स्टेज पर तुमने बिकिनी पहनी थी, तो अब समस्या क्या है। उनकी भाषा में ये सब चिट्स और ऐस के बारे में है। आप शांत होकर यहां सहजता से बैठें।”
नवीना ने आगे कहा, “मैंने कहा कि अगर आपको यही चाहिए तो मैं घर जाकर बिकिनी पहनकर आती हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर अपने कपड़े नहीं उतार सकती। मैं जैसे-तैसे करके उनके घर से निकली और उन्होंने मुझे कम से कम 50 कॉल किए, पूछा कि कहां पहुंची हूं, मैं आ क्यों नहीं रही हूं।
नवीना ने आगे बताया, “एक साल बाद जब वो मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं, तब साजिद खान का उनके पास फिर फोन आया था। साजिद खान ने उनसे पूछा था कि आप क्या करती हैं, आपको रोल के लिए मुझसे मिलना चाहिए। फिर मैंने सोचा कि ये आदमी बहुत सी लड़कियों पर लाइन मारता होगा। इसे याद भी नहीं कि एक साल पहले उसने मुझे घर पर बुलाया था और मेरे पर बुरी तरह हिट किया था।”
‘पाकिस्तान जाने के लिए…’, पहलगाम हमले पर शोएब इब्राहिम ने सरकार से की ये मांग, यूजर्स ने किया था खूब ट्रोल