‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि एक्ट्रेस की मौत की वजह से हुई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आना बाकी है। उसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर शेफाली के डेथ की असल वजह क्या थी।

इसी बीच अब पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली जरीवाला उनके शो में पहुंची थीं और वहां उन्होंने एक्ट्रेस की कुंडली के आधार पर उनकी ‘अचानक मौत’ का संकेत दिया था। वीडियो को देखने के बाद अब कई लोग हैरान हो गए हैं।

‘मजाक ड्रामा मत बनाइएगा’, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सामने आया पति पराग त्यागी का पहला बयान, कही ये बात

पिछले साल अगस्त में शेफाली जरीवाला ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं। ‘आबरा का डाबरा शो’ में दोनों ने मिलकर काफी सारी बातें की। एक तरफ जहां, पारस ने शेफाली से सवाल किए, तो वहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की थी। बता दें कि इन दोनों को सबसे पहले सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में ही साथ देखा गया था, जहां इनके बीच काफी अच्छा बॉन्ड भी बना।

पॉडकास्ट में सबसे पहले शेफाली अपनी बीमारी Epilepsy के बारे में बात करते हुए और उससे जुड़े स्ट्रगल को बताते हुए नजर आई थीं। शेफाली ने बताया था, “Epilepsy एक न्यूरोलॉजी दिक्कत है। इसकी वजह से किसी-किसी को दौरे भी आते हैं। मुझे यह पहली बार 15 साल की उम्र में हुआ था।” इसके बाद शेफाली ने बताया था कि उन्होंने दवाइयों से खुद को ठीक किया। इसके बाद पारस ने सवाल किया कि क्या आपने या आपके परेंट्स ने कभी एस्ट्रोलॉजी इसे दिखाया कि ऐसा क्यों हुआ।

मौत से पहले व्रत पर थीं शेफाली जरीवाला! खाली पेट लिया था ये इंजेक्शन; 27 जून को क्या कुछ हुआ

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरे पिता कुंडली में भरोसा नहीं करते। वो मानते हैं कि बच्चा पैदा होता है, तो वो अपनी किस्मत लिखवा कर आता है। इसके बाद पारस उन्हें कहते था, “आपके साथ यह जो दिक्कत हुई है आपके ब्रेन जुड़ी न्यूरोलॉजी की जो दिक्कत हुई है, जो मैंने अभी आपकी कुंडली देखी आपके 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु ये तीन बैठे हुए हैं।

चंद्र और केतु का संयोजन होता है, वह सबसे बुरा होता है। 8वां घर हानि, अचानक मृत्यु, छिपे हुए रहस्य, प्रसिद्धि खोने से संबंधित चीजों का संकेत देता है। आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बैठ गया है बुद्ध। ये सब न्यूरोलॉजिकल दिक्कत दे देते हैं।”

‘खालीपन आ गया…’, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद डॉग टहलाने को लेकर ट्रोल हुए पराग त्यागी, रश्मि देसाई ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास