Parag Tyagi First Statement After Shefali Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 27 जून की आधी रात को एक्ट्रेस का उनके घर पर निधन हो गया। शेफाली के पति अभिनेता पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मिलकर एक्ट्रेस को बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पैपराजी ने पराग को अस्पताल से बाहर निकलते हुए कैप्चर किया, जहां वह काफी दुखी नजर आए।

शेफाली जरीवाला के निधन ने ना सिर्फ उनके फैंस, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया। हर कोई उनके ऐसे अचानक चले जाने से सदमे में था। आज 28 जून को शेफाली का पहले कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। अब एक्ट्रेस के निधन के बाद उनके हसबैंड पराग का पहला बयान सामने आया है, उन्होंने लोगों से खास अपील की है।

मौत से पहले व्रत पर थीं शेफाली जरीवाला! खाली पेट लिया था ये इंजेक्शन; 27 जून को क्या कुछ हुआ

शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार करने के बाद ओशिवारा श्मशान घाट से बाहर आने के बाद पराग त्यागी ने पैपराजी और मीडिया से बात की। इस दौरान वह काफी इमोशनल और दुखी नजर आए। पराग ने सभी के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा, “प्लीज मजाक ड्रामा मत बनाइएगा। मैं सबसे यही रिक्वेस्ट करता हूं। मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा आप लोग। वो जहां भी हो खुश रहे और शांति से रहे बस। प्लीज प्रार्थना कीजिएगा।”

बता दें कि इस पहले पराग त्यागी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वह शेफाली के निधन के कुछ घंटों बाद ही अपने पेट डॉग सिंबा को घूमाते हुए नजर आ रहे थे। जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। इसके बाद रश्मि देसाई ने एक पोस्ट कर ट्रोलर्स की क्लास लगाई। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।